IPL मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने वाला भारत का सबसे खतरनाक बॉलर,नाम सुन कर चौक जाओगे

IPL मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने वाला भारत का सबसे खतरनाक बॉलर,नाम सुन कर चौक जाओगे

इंडियन प्रीमियर लीग जब शुरु होता है तो बॉलरो की धुलाई चालू हो जाती है, आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहाँ से कितने नये खिलाड़ी मिलते हैं और स्टार खिलाड़ी बन जाते है,आईपीएल से ही भारत के लिए खतरनाक अलाराउंडर हार्दिक पांड्या मिले, और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी भी हमे मिले हैं, आईपीएल में अगर कोई बॉलर जरूरत से ज्यादा अगर नो बॉल फेक देता है, तो वह मैच हारने का कारण बन जाता है, एक नो बॉल फेकने से जीता हुआ मैच निकल जाता है, तो चलिए आप सभी को बताते है, उन सभी बॉलरो के बारे मे जिन्होंने आईपीएल मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकी है,

(1) जसप्रीत बुमराह: बहुत कम लोग जानते होंगे,कि विश्व के बेहतरीन बॉलर जसप्रीत बुमराह भी सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने की लिस्ट में सामिल है, आप सभी को यकीन नही होगा, आईपीएल
मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने के मामले में बुमराह पहले नंबर पर आते हैं,बुमराह ने अब तक के आईपीएल मैचों में कुल 28 नो बॉल फेक चुके हैं,

(2) उमेश यादव: दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी आईपीएल मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं, इन्होंने ने अब तक कुल मिलाकर 24 नो बॉल फेकी है, उमेश यादव इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेलते हैं,

(3) श्रीसंत : आईपीएल मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने के मामले मे श्रीसंत तीसरे नंबर पर आते हैं, इन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल मिलाकर 23 नो बॉल फेकी है, श्रीसंत ने अब सभी प्रारूपों के मैचों से संन्यास ले लिया है, अब ये कोई भी मैच नही खेलेंगे,

(4) अमित मिश्रा : आईपीएल मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने की रेस में स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी है, आईपीएल मे सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने के मामले में अमित मिश्रा चौथे नंबर पर आते हैं, इन्होंने अब तक कुल मिलाकर 20 नो बॉल डाली है, अमित मिश्रा के नाम आईपीएल मे सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का भी रिकार्ड है, इन्होंने आईपीएल मे तीन हैट्रिक ली है,

(5) लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के खतरनाक तेज गेंदबाज मलिंगा भी सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने के मामले में किसी से कम नही है, इन्होंने भी अपने आईपीएल करियर में कुल मिलाकर 18 नो बॉल फेकी हैhttps://kundanews.com

Leave a Comment