india vs sri lanka odi : वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका की सबसे शर्मनाक हार, मात्र 55, रनों पर पूरी टीम हुई ऑल आउट ,

india vs sri lanka odi : वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका की सबसे शर्मनाक हार, मात्र 55, रनों पर पूरी टीम हुई ऑल आउट ,

दोस्तो क्या आप सभी जानना चाहते है कि इस मैच में क्या हुआ था,तो चलिये आप सभी को इस मैच के बारे में बताते है, इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए,50 ओवर में 8, विकेट के नुक़सान पर 357, रन बनाया, जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.4 ओवर में 55, रन बनाकर आल आउट हो गई,इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302, रनों से हराया,ये हार श्रीलंका टीम की वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार है,

India vs sri lanka odi: भारतीय टीम की बल्लेबाजी,

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा 4, रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए, रोहित के आउट होते ही इंडिया की टीम से गिल और कोहली ने मिलकर मोर्चा संभाला, कोहली ने 94, गेंदों में 11, चौके की मदद से 88, रन बनाया, और दिलशान मधुसंका के हाथों आउट हो गए, सुभमन गिल ने भी तूफानी पारी खेली, और 92, गेंदों में 11, चौके और 2, छक्के की मदद से 92, रन बनाया,और मधूसंका के हाथों आउट हो गए,श्रेयस अय्यर भी रन बनाने के मामले में कहा पीछे हटने वाले थे, श्रेयस अय्यर ने 56, गेंदों में 3, चौके और 6, छक्के की मदद से 82, रन बनाया, और दिलशान मदुसंका के हाथों आउट हो गए, रवींद्र जडेजा ने 24, गेंदों में 1, चौके और 1, छक्के की मदद से 35, रन बनाया, और सदीरा समरविक्रम के हाथों रन आउट हो गए,राहुल और बाकी खिलाड़ी कुछ खास रन नहीं बना पाए, और जल्दी ही आउट हो गए,और भारतीय टीम ने50, ओवर में 357, रनों का लक्ष्य श्रीलंका की टीम को दिया ,                                                                                                                                                                         India vs sri lanka odi: श्रीलंका टीम की गेंदबाजी,
श्रीलंका की टीम से पहले गेंदबाजी करते हुए, दिलशान मधुसंका ने 10, ओवर में 80, रन देकर 5, विकेट लिया, इनका साथ देते हुए, चमीरा ने भी 10, ओवर में 71, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया, इनकी टीम से और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे, इस मैच में श्रीलंका के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई,श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों ने भी खराब प्रदर्शन किया, इनकी टीम ने 357, रनों का पीछा करते हुए, मात्र 55, रन ही बनाया, और इस मैच को भारतीय टीम 302, रनों से जीत गई,
India vs sri lanka odi: भारतीय टीम की गेंदबाजी,
इस मैच में भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की है, भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, ओवर में 8,रन देकर 1, विकेट लिया, और मोहम्मद सिराज ने 7, ओवर में 16, रन देकर 3, विकेट अपने नाम किया, भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिया, शमी ने 5, ओवर में 18, रन देकर 5, विकेट अपने नाम किया, रवींद्र जडेजा ने भी 1, विकेट लिया, और श्रीलंका की टीम को 19.4 ओवर में ही आल आउट कर दिया,

Leave a Comment