Xiaomi Mix Fold 3 Launch 1 january 2024 in India: भारतीय बाजार में लांच होने वाला है.Xiaomi का ये धांसू फोल्डिंग स्मार्टफोन, फोल्डिंग स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पॉपुलर vivo कंपनी है। इसी बीच Xiaomi भी अपने फोल्डिंग स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 को भारत में लॉन्च करने के लिए लंबे समय से लगी हुई है। अगर आप भी Xiaomi के स्मार्टफोन को पसन्द करते हैं। और अपने लिए एक नया शानदार फोल्डिंग स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। तो आज के इस लेख में आपको Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलने वाला है।Xiaomi Mix Fold 3 Display new design:
Xiaomi के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन xiaomi mix fold 3 में डिस्प्ले काफी अमेजिंग देखने को मिल जायेगा। इस फोन में आपको 8.35इंच OLED Plus डिस्प्ले स्क्रीन चौड़े साइज में मिल रहा है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1916×2160 पिक्सल का है। और (360 PPI) का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। इसके अलावा 120 Hz का बेहतरीन रिफ्रेश रेट मिल रहा है। जो की काफी जबरदस्त फीचर है। साथ ही बेहतरीन क्वालिटी का डिस्प्ले दिया जा रहा है
Xiaomi Mix Fold 3 का बेहतरीन कैमरा:
Xiaomi के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी काफी जबरदस्त दिया गया है। इस फोन में 60 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 24 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 12 MP का( Periscope) कैमरा 5.2x ऑप्टिकल जूम के साथ और 12 MP का टेलीफोटो कैमरा 7x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल रहा है।
सेल्फी कैमरे से आप Full HD 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे ।Xiaomi Mix Fold 3 power full Battery & Charger:
Xiaomi के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जर की बात करें। तो इसमें आपको 5000 MAH का बढ़िया बैटरी क्वालिटी मिल जायेगा। चार्ज करने के लिए 77W का क्विक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB (TypeC) पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 30 मिनट से लेकर 45 मिनट का समय लग सकता है। पूरा चार्ज होने पर 10 से लेकर 11 घंटे तक इस फोन का उपयोग कर सकते हैं। एक बार फोन को चार्ज करने पर 10 से 11 घंटे तक चल रहा है जोकि काफी अच्छा माना गया है Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
Xiaomi का ये धांसू फोल्डिंग स्मार्टफोन हालांकि कंपनी के भारत में लॉन्च करने की कोई खास जानकारी नहीं मिली है। लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91 mobiles के अनुसार ये फोन 1 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।