World Cup 2023: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज                                                                                                                                                               वर्ल्ड कप 2023 बहुत खास था, क्योकि इसमें कई रिकार्ड बने और टूटे भी, दोस्तो हम बात करेंगे कि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन किन किन खिलाड़ीयों ने बनाया है, और किस खिलाड़ी ने कितने सतक मारे है, चलो आगे बढ़ते हुए आप सभी को बताते हैं कि 2023 वर्ल्ड कप मे सबसे ज्यादा रन किन बल्लेबाजों ने बनाया है,

 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

(1)विराट कोहली: वर्ल्ड कप मे सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो और विराट कोहली का नाम ना आये, ऐसा हो ही नही सकता है, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला खूब चला, उन्होंने वर्ल्ड कप में कई रिकार्ड अपने नाम किये, दोस्तो 2023 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाया, उन्होंने 11, पारियो मे 765, रन बनाये, जिसमे उनके नाम तीन सतक दर्ज है, अगर हम बात करे विराट कोहली के नये रिकार्ड के बारे में तो, उन्होंने 2023,वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 50, सतक मार कर सचिन तेंदुलकर के 49, सतको का रिकार्ड तोड़ दिया है,

(2)रोहित शर्मा:अगर हम बात करे वर्ल्ड कप मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज की तो वो रोहित शर्मा है, वर्ल्ड कप 2023, मे रोहित शर्मा ने 11, परियों मे 597, रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं, रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन कप्तानी करते हुए , टीम इंडिया को फाइनल मैच तक पहुँचाया, और एक भी मैच नही हारे, ये भी रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 7, सतक लगाया है जिसका रिकार्ड कोई नहीं तोड़ पाया, दोस्तो रोहित शर्मा की कप्तानी कैसी लगी कंमेंट कर के जरूर बताये,

(3) क्विंटन डी कॉक: तीसरे नंबर पर आते हैं, साउथ अफ्रीका के ( विकेटकीपर) क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने 2023, वर्ल्ड कप मे काफी रन बनाया, इस साल वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक ने 10, परियों मे 594, रन बनाये, और 4, सतक भी बनाये, एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सतक इस साल इन्ही के नाम है बतौर ओपनर सबसे बड़ी पारी भी क्विंटन डी कॉक के नाम है इन्होंने बतौर ओपनर 174 रनो की सबसे बड़ी पारी खेली, दोस्तो क्विंटन डी कॉक कैसे खिलाड़ी है, कंमेंट कर के जरूर बताये,

(4) रचिन रवींद्र:वर्ल्ड कप 2023 मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रचिन रवींद्र तीसरे नंबर पर आते हैं, इन्होंने 10 पारियों मे 578 रन बनाये है, रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी है, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया, आने वाले समय में ये दुनिया के सबसे खतरनाक आलराउंडर बन सकते हैं

(5) डेरिल मिशेल: अगर हम बात करे डेरिल मिशेल की तो वर्ल्ड कप 2023 मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ये 5वें नंबर पर आते हैं, इन्होंने इस वर्ल्ड कप में 9 पारियों मे 552 run बनाये,https://kundanews.com

Leave a Comment