Upw vs dcw premier league 2024:शैफाली वर्मा के बल्ले से निकली 64 रनों की पारी,यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मिली 9 विकेट से एक बड़ी जीत,

Upw vs dcw premier league 2024

Upw vs dcw premier league 2024,यूपीडब्ल्यू बनाम डीसीडब्ल्यू Upw vs dcw premier league 2024, का मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया, इस मैच में दिल्ली कैपिटल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए,20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाया, इसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम ने मात्र 14.3 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 119 रनों के इस लक्ष्य को पूरा कर लिया,और इस तरह दिल्ली कैपिटल की टीम ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है,

Upw vs dcw premier league 2024

Upw vs dcw premier league 2024:यूपी वॉरियर्स टीम की बल्लेबाजीUpw vs dcw premier league 2024

यूपी वॉरियर्स टीम की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हिली अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही, इन्होंने मात्र 13 रन ही बनाया, और जल्दी ही अपना विकेट गवां दिया, वही दूसरी तरफ इनकी साथी बल्लेबाज वृंदा दिनेश भी शून्य रन पर ही आउट हो गई, ताहलिया मैकग्राथ भी केवल 1 रन बनाकर आउट हो गई, ग्रेस हैरिस भी ज्यादा रन नहीं बना पाई, इन्होंने 18 गेंद में मात्र 17 रन ही बनाया, यूपी वॉरियर्स की तरफ से स्वेता सेहरावत ने काफी अच्छी पारी खेली, इन्होंने 42 गेंद खेलकर 5, चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाया,किरण नवगिरे मात्र 10 रन ही बना सकी, अगर यूपी वॉरियर्स टीम की दूसरी बल्लेबाज की बात करे तो पूनम भी 10 रन बनाकर आउट हो गई, और दीप्ति शर्मा भी केवल 5, रन ही बना सकी,इस तरह यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में मात्र 119 रन बनाया,

Upw vs dcw premier league 2024:दिल्ली कैपिटल टीम की गेंदबाजीUpw vs dcw premier league 2024

दिल्ली कैपिटल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए, यूपी वॉरियर्स की टीम को 119 रनों पर रोकने में कामयाब रही, दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से गेंदबाजी करती हुई, मैरिजेन कप्प ने 4 ओवर में केवल 5 रन दिया और 3 विकेटवापने नाम किया, इस दौरान इन्होंने एक मेडन ओवर भी फेका है, राधा यादव ने भी कमाल की गेंदबाजी की है, इन्होंने भी 4, ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया है,अरुंधति रेड्डी ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया,और सदरलैंड भी 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया,

Upw vs dcw premier league 2024Upw vs dcw premier league 2024:दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाज


दिल्ली कैपिटल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया, दिल्ली कैपिटल टीम की ओपनर बल्लेबाज शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग की खतरनाक बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल की टीम इस मुकाबले को मात्र 14 ओवर में ही अपने नाम कर लिया, आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की इस मैच में शैफाली वर्मा ने 43 गेंद खेलकर 6, चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रन बनाया, और अंत तक नाबाद रही, वही बात करे दूसरी बल्लेबाज की तो मेग लैनिंग ने भी तूफानी पारी खेली, इन्होंने 43 गेंद खेलकर 6 चौके की मदद से 51 रन बनाया, और जेमिमा रोड्रिक्स 4 रन बनाकर शैफाली वर्मा के साथ अंत तक नाबाद रही है, और इस तरह दिल्ली कैपिटल की टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर यह मुकाबला जीत लिया है,

अगर हम बात करे यूपी वॉरियर्स टीम की तरफ से एक गेंदबाज को छोड़कर और किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला यूपी वॉरियर्स टीम से सोफी इकलेस्टोन ने 3.3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया, इनके अलावा और किसी भी गेंदबाज को विकेट नसीब नही हुआ, इसका नतीजा यह निकला की दिल्ली कैपीटल्स की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है,

Leave a Comment