Sri lanka vs Zimbabwe 2nd t20 highlights:जिम्बाब्वे ने श्रीलंका टीम को दूसरे टी20 मैच में 2, विकेट से करारी मात दी,

Sri lanka vs Zimbabwe 2nd t20 highlights:जिम्बाब्वे ने श्रीलंका टीम को दूसरे टी20 मैच में 2, विकेट से करारी मात दी,

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच हो रहे दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए,20, ओवर में 6, विकेट के नुकसान पर 173, रन बनाया, श्रीलंका टीम की तरफ से असलांका और मैथ्यूज ने दमदार पारी खेली, दोनों की तूफानी पारी के वजह से ही श्रीलंका की टीम 173, रनों तक पहुंच पाई, श्रीलंका की तरफ से असलांका ने 39, गेंद खेलकर 5, चौके और 3, छक्के की मदद से 69, रन बनाया,और आउट हो गए, मैथ्यूज ने 51, गेंद खेलकर 6, चौके और 2, छक्के की मदद से 66, रन बनाया, और आखिरी तक नॉट आउट रहे,जवाब में उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 173, रनों के लक्ष्य को 6, विकेट के नुक़सान पर19.5 ओवर में आसानी से पूरा कर लिया, इनकी टीम से सबसे ज्यादा रन क्रेग एर्विन ने बनाया है, इन्होंने 70 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई है,जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका को 4, विकेट से हराकर, दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है,

श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी
श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20, ओवर में 6, विकेट के नुकसान पर 173, रन बनाया, श्रीलंका टीम की तरफ से पथुम निसंका 1, रन बनाकर मुजारबानी के हाथों आउट हो गए, कुशल मेंडिस ने भी अपनी टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना पाए, और 4, रन बनाकर एल जोंगवे के हाथों आउट हो गए, कुशल परेरा शून्य रन पर ही मु के हाथों आउट हो गए, श्रीलंका टीम से समरविक्रमा ने भी कुछ खास रन नहीं बनाया, इन्होंने 14, रन बनाया, और मासाकाद्जा के हाथों आउट हो गए, असलांका ने 39, गेंद खेलकर 5, चौके और 3, छक्के की मदद से 69, रन बनाया, और एल जोग्वे के हाथों आउट हो गए,शनाका 9, रन बनाकर नगारवा के हाथों आउट हो गए, मैथ्यूज ने 51, गेंद खेलकर 6, चौके और 2, छक्के की मदद से 66, रन बनाया, और आखिरी तक नॉट आउट रहे,

,

जिम्बाब्वे टीम की गेंदबाजी
जिम्बाब्वे टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, इनकी टीम से गेंदबाजी करते हुए , नगारवा ने 4, ओवर में 30, रन देकर 1, विकेट लिया, मुजारबानी ने 4, ओवर में 36, रन देकर 2, विकेट लिया,एल जोंग्वे ने 2, ओवर में 32, रन देकर 2, विकेट लिया, मासाकाद्जा ने 3, ओवर में 25, रन देकर 1, विकेट लिया, सिकंदर रजा ने 4, ओवर में 25, रन दिया, आउट उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया,शान विलियम्स ने 3, ओवर में 24, रन दिया, और इनको भी विकेट नहीं मिला,जिम्बाब्वे की टीम ने किया बड़ा कारनामा, श्रीलंका की टीम को एक गेंद रहते ही चार विकेट से हराया,

जिम्बाब्वे टीम की बल्लेबाजी
जिम्बाब्वे टीम की तरफ से बल्लेबाजी कमाल की हुई है, इन्होंने श्रीलंका को 4, विकेट से हराकर दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है, इनके टीम की तरफ से तिनेश कामुनहुकमवे 12, रन बनाकर,दिलशान मधुसंका के हाथों आउट हो गए, ब्रायन बेनेट 20, गेंद खेलकर 3, चौके की मदद से 25, रन ही बना पाए, और तीक्षाना के हाथों आउट हो गए, सिकंदर रजा दो चौके लगाकर चामीरा के हाथों आउट हो गए, शान विलियम्स एक रन बनाकर तीक्षना के हाथों आउट हो गए, रयान बर्ल 9, गेंद खेलकर 13, रन ही बना पाए, और जल्दी ही आउट हो गए,जिम्बाब्वे टीम के तरफ से सबसे अच्छी पारी क्रेग एर्विन ने खेली, इन्होंने 54, गेंद खेलकर 6, चौके और 2, छक्के की मदद से 70, रनों की बेहतरीन पारी खेली,और हसरंगा के हाथों आउट हो गए, इनकी इस पारी के कारण ही जिम्बाब्वे टीम श्रीलंका से जीत पाई है,

श्रीलंका टीम के गेंदबाजी

श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, दिलशान मधुसंका ने चार ओवर में 1, विकेट लिया, महेश तीक्षणा ने 4, ओवर में 25, रन देकर 2, विकेट लिया, दुष्मंथा चमीरा ने 4, ओवर में 30, रन देकर 2, विकेट लिया, हसरंगा ने 4, ओवर में 41, रन देकर 1, विकेट लिया, एंजेलो मैथ्यूज ने 1.4 ओवर ने 35, रन दिया, और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं गया, दशुन शनाका ने 1, ओवर में 13, रन दिया, इनको भी कोई विकेट नहीं मिला, श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे महंगे साबित होने वाले गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज है, इन्होंने अपने 1.5 ओवर में ही 35 रन दे दिया है

https://kundanews.com/pakistan-vs-newzealand/

https://youtube.com/@AtoZsports377

https://kundanews.com/

Leave a Comment