Sri lanka vs Zimbabwe 2nd odi highlights: दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका टीम को 2, विकेट से मिली शानदार जीत,
श्रीलंका और जिम्बांबे के साथ वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, दूसरे मैच में जिम्बांबे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए,44.4 ओवर में 208, रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम 208, रनो का पीछा करते हुए, 49, ओवर में 8, विकेट के नुकसान पर एक बेहतरीन जीत को अपने नाम किया, श्रीलंका की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दो खिलाड़ी है, पहले खिलाड़ी जेनिथ लियानाथे है, जिन्होंने 95, रनो की शानदार पारी खेली, दोसर खिलाड़ी महेश तीक्षणा है, इन्होंने 9.4 ओवर में 31, रन देकर 4, विकेट लिया, श्रीलंका के इन दोनो खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण श्रीलंका टीम को दूसरे वनडे मैच में 2, विकेट से बेहतरीन जीत मिली है,
जिम्बांबे टीम की बैटिंग,
जिम्बांबे की टीम ने पहले बैटिंग की और उनके टीम की तरफ से गम्मी (विकेटकीपर) ने 37, गेंदों में 30, रन बनाया , और तीक्षणा के हाथो आउट हो गए, और मिल्टन द लायन ने 45, गेंद खेलकर 26, रन बनाया, और जल्दी ही आउट हो गए, इनका विकेट महेश तिक्षणा ने लिया, रयान बर्ल ने 37, गेंदों में 31, रन बनाया ,और चमीरा के हाथों के हाथों आउट हो गए, जिम्बांबे की टीम से क्रेग एर्विन ने 102, गेंदों में 82, रनो की शानदार पारी खेली , इस खिलाड़ी के अलावा और किसी भी खिलाड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया,
Srilanka vs Zimbabwe 2nd odi highlights: श्रीलंका टीम की गेंदबाजी
श्रीलंका की टीम से बेहतरीन गेंदबाजी हुई है, इनकी टीम से महेश तीक्षणा ने 9.4 ओवर में 31, रन देकर 4, विकेट लिया, वांदरसे ने 10, ओवर में 47, रन देकर 2, विकेट लिया, चमिरा ने 8, ओवर में 44, रन देकर 2, विकेट लिया, और मधुसंका ने 7, ओवर में 24, रन देकर 1, विकेट लिया,
Srilanka vs Zimbabwe 2nd odi highlights: श्रीलंका टीम की बैटिंग,
श्रीलंका की टीम को 208, रनो का लक्ष्य मिला था, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम से कुशल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो का विकेट जल्दी ही गिर पड़ा, फर्नांडो ने 4, रन बनाया और जल्दी ही आउट हो गए, मेंडिस भी अपनी टीम के लिए कुछ खास रन नहीं बना पाए , और 17, रन पर ही आउट हो गए, श्रीलंका के टीम से जेनिथ लियानगे ने 127, गेंदों में 6, चौके और 2, छक्के की मदद से 95, रन बनाया,चरित असलंका शून्य रन पर ही आउट हो गए, श्रीलंका की टीम से बाकी और खिलाड़ी ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाए, और जल्दी जल्दी अपना विकेट गवाते गए, लेकिन जेनिथ लियानगे की 95, रनो की बेहतरीन पारी के दम पर एक बेहतरीन जीत अपने नाम दर्ज की है,
Srilanka vs Zimbabwe 2nd odi highlights: जिम्बांबे टीम की गेंदबाजी,
जिम्बांबे की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, रिचर्ड शिप ने सबसे ज्यादा 5, विकेट लिया, रिचर्ड ने 10, ओवर में 32, रन देकर 5, विकेट लिया, मुजरबानी को आशीर्वाद ने 10, ओवर में 41, रन देकर 1, विकेट लिया, सिकंदर रजा ने 10, ओवर में 32, रन देकर 2, विकेट लिया, इनकी टीम की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई, और दोनो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला,श्रीलंका की टीम को जीतने में काफी मेहनत करनी पड़ी , और 2, विकेट से जीत दर्ज की है,