Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20:श्रीलंका ने दूसरा टी20 मैच 72 रनों से जीता,इस धमाकेदार जीत के साथ ही सीरीज को भी किया अपने नाम,

Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20,

,Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20: श्रीलंका और अफगानिस्तान Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20, मुकाबला रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 6, विकेट के नुकसान पर 187, रन बनाया,इसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान ले टीम केवल 17, ओवर में ही 115, रन बनाकर आल आउट हो गई, और नतीजा यह निकला की अफगानिस्तान यह मैच 72 रनों से हार गई है,

Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20:श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी

Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20

Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20,मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 187, रन बनाया,इनकी टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका और कुशल मेंडिस ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी, बात करे कुशल मेंडिस की तो इन्होंने 14, गेंद खेलकर 4, चौके की मदद से 23, रन बनाया, और यही पर इनकी पारी का अंत हुआ, बात करे पथुम निसांका की तो इन्होंने भी 11, गेंद खेलकर 5, चौके की मदद से 25, रन बनाया, धनंजय डी सिल्वा एक बार फिर फ्लॉप रहे, डी सिल्वा केवल 14, रन ही बना कर आउट हो गए,अगर बात करे दूसरे बल्लेबाज समरविक्रमा के बारे में तो इन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, इन्होंने दूसरे टी20 मैच में 42, गेंद खेलकर 5, चौके की मदद से 51, रनों की बेहतरीन पारी खेली है, वानिंदु हसरंगा ने 9, गेंद खेलकर 1, चौके और दो छक्के की मदद से 22, रन बनाया, और इतने रन बनाकर आउट हो गए,वही अगर बात करे मैथ्यूज की तो इन्होंने भी कमाल की पारी खेली है, मैथ्यूज ने 22, गेंद खेलकर 2, चौके और 4, छक्के की मदद से 42, रन बनाया, और अंत तक नॉट आउट रहे, इस तरह श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 20, ओवर में 6, विकेट के नुकसान पर 187, रनों का लक्ष्य दिया है,

Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20:अफगानिस्तान की गेंदबाजीSri lanka vs Afghanistan 2nd t20


Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20,मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए, श्रीलंका टीम को 187, रनों पर रोकने में कामयाब रही, अगर बात करे इनके गेंदबाजी की तो फजलहक फारुकी ने 4, ओवर की गेंदबाजी में 31, रन देकर 1, विकेट लिया है, नवीन उल हक ने 4, ओवर की गेंदबाजी में 46, रन देकर 1, विकेट लिया है, वही अगर बात करे मोहम्मद नवी की तो इन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश किया है, इन्होंने 4, ओवर की गेंदबाजी में 2, महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया , अफगानिस्तान के दूसरे खतरनाक गेंदबाज उमरजाई ने 4, ओवर में 40, रन देकर 2, विकेट लिया है, इस तरह अफगानिस्तान की गेंदबाजी हुई है,

Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20:अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजीSri lanka vs Afghanistan 2nd t20


अफगानिस्तान टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने एक बार फिर से अपने कप्तान को निराश किया , इन्होंने केवल एक रन ही बनाया, और एक रन पर ही आउट हो गए,इनके साथी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, और 10, रन बनाकर आउट हो गए, अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज भी 13, रन बनाकर आउट हो गए, गुलबदीन केवल 4, रन पर ही और हो गए, वही अगर बात करे उमरजई की तो इन्होंने भी निराश किया है, उमरजई भी शून्य पर ही आउट हो गए, मुहम्मद नवी ने 17, गेंद खेलकर एक चौके और दो छक्के की मदद से मात्र 27, रन ही बना पाए, और यही पर इनकी भी पारी का अंत हुआ,करीम जानत ने 23, गेंद खेलकर दो चौके और एक छक्के की मदद से 28, रन बनाया, और यही पर इनकी भी पारी का अंत हुआ, नजीबुल्लाह जादरान ने केवल 9, रन बनाया, और जल्दी ही आउट हो गए, नूर अहमद केवल पांच रन बनाकर आउट गए, नवीन उल हक भी पांच रन बनाकर आउट हो गए,इस तरह अफगानिस्तान की टीम केवल 17, ओवर में ही 115, रन बनाकर आल आउट हो गई, और नतीजा रह निकला की अफगानिस्तान दूसरा टी20 मैच भी 72, रनों से हार गई है,

Sri lanka vs Afghanistan 2nd t20:श्रीलंका टीम की गेंदबाजीSri lanka vs Afghanistan 2nd t20


श्रीलंका टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान टीम 72, रनों से करारी हार दी है, अगर बात करे इनके टीम के गेंदबाजों की तो दूसरे टी20 मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है, श्रीलंका टीम की तरफ से मैथ्यूज ने 2, ओवर में 9, रन देकर 2, विकेट लिया है, अगर बात करे दूसरे गेंदबाज फर्नांडो की तो इन्होंने भी कमाल की गेंदबाजी की है, फर्नांडो ने 2, ओवर में 18, रन देकर 2, विकेट लिया है,महेश तीक्षणा ने 4, ओवर की गेंदबाजी में 30, रन देकर 1, विकेट लिया है, दसुन शनाका ने 2, ओवर में 17, रन देकर 1, विकेट लिया है,वही वानिंदु हसरंगा ने 4, ओवर में 19, रन देकर 2,विकेट लिया है, मथीशा पथिराना ने 3, ओवर में 22, रन देकर 2, विकेट लिया है, बात करे श्रीलंका के गेंदबाजों की तो सभी ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, इन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर यह मैच भी जीत गया है,

Leave a Comment