RCBW vs UPW Premier league 2024
आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स RCBW vs UPW Premier league 2024,का दूसरा मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया, इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 6, विकेट के नुकसान पर 157, रन बनाया, जबाव में उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 20, ओवर में 7, विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी, और इसका नतीजा यह निकला कि यूपी वॉरियर्स यह मैच 2 रनों से हार चुकी है,
RCBW vs UPW Premier league 2024
आरसीबी की तरफ से सब्भिनेनी मेघना और ऋचा घोष की अर्धशतकीय पारी,
RCBW vs UPW Premier league 2024
RCBW vs UPW Premier league 2024,आरसीबी की ओपनर बल्लेबाज डिवाइन और स्मृति मंधाना अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नही दे पाई, और जल्दी ही आउट हो गई, आरसीबी की दूसरी बल्लेबाज एलिसे पेरी भी 8, रन ही बना सकी, बात करे सब्भिनेनी मेघना की तो इन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, इन्होंने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 44, गेंदों में ही 7, चौके और एक छक्के की मदद से 53, रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली है, वही अगर हम बात करे आरसीबी की दूसरी बल्लेबाज की तो ऋचा घोष ने भी खतरनाक पारी खेली है, ऋचा ने महज 37, गेंद खेलकर 12 चौके की मदद से 62, रनों की दमदार पारी खेली है, अगर देखा जाए तो आरसीबी टीम के जीतने में इन दोनो खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, ऋचा और मेघना के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आरसीबी इया मैच 2, रनों से जीत चुकी है,
गायकवाड ने लिया महत्वपूर्ण 2, विकेट
RCBW vs UPW Premier league 2024
यूपी वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी करती हुई, गायकवाड ने 2, विकेट लिया, इन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रही सब्भिनेनी मेघना को 53, रनों पर ही आउट कर दिया, इनके साथ ही वेयरहैम को भी आउट करके दो विकेट अपने नाम किया, वही बात करे यूपी वॉरियर्स टीम की दूसरी गेंदबाज की तो दीप्ति शर्मा 1 विकेट लिया, और ताहलिया मैकग्राथ ने भी 1, विकेट लिया,और ग्रेस हैरिस ने भी एक विकेट लिया है,
यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी
RCBW vs UPW Premier league 2024
RCBW vs UPW Premier league 2024,यूपी वॉरियर्स टीम ने बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 7, विकेट के नुकसान पर मात्र 155, रन ही बना सकी, यूपी वॉरियर्स टीम की तरफ से एलिसा हिली केवल 5, रन ही बनाकर आउट हो गई, वही इनकी साथी बल्लेबाज वृंदा दिनेश भी 18, रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गई, ताहलिआ मैकग्राथ भी अपने टीम के लिए कुछ खास रन नहीं जोड़ पाईं और 22, रन बनाकर ये भी जल्दी आउट हो गई, अगर बात करे दूसरी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस की तो इन्होंने कुछ हद तक पारी को सम्हालने की कोशिश की लेकिन इनकी यह कोसीस नाकाम रही, और 38, रनों पर इनकी भी पारी का अंत हुआ, इनके साथ स्वेता सेरावत ने भी काफी अच्छी पारी खेली और 31, रन बनाकर स्वेता भी आउट हो गई, इस तरह यूपी वॉरियर्स की टीम 2, रनों से यह मैच हार चुकी हैं,
आरसीबी की तरफ से शोभना आशा ने लिए 5 विकेट
RCBW vs UPW Premier league 2024,आरसीबी टीम की तरफ से गेंदबाजी काफी अच्छी हुई है, इनकी टीम से शोभना आशा ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर 4, ओवर में 22, रन देकर 5, विकेट लिया है,और इस तरह शोभना आशा आरसीबी टीम की तरफ से ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन चुकी हैं, वही अगर हम बात करे दूसरी गेंदबाजों की तो सोफी मोलिनक्स ने 4, ओवर में 36, रन देकर 1, विकेट लिया है, और जॉर्जिया वेयरहैन ने भी 3, ओवर में 23, रन देकर 1, विकेट लिया है, और इस तरह आरसीबी ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यह मैच 2, रनों से अपने नाम कर लिया है,