Pakistan vs Newzealand 2nd t20 highlights: दूसरे मैच में एडम मिल्ने और फिन एलन के तूफान के आगे नहीं टिक पाई पाकिस्तान की टीम,
दोस्तो दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए, 20 ओवर में 8, विकेट के नुकसान पर 194, रन बनाया, न्यूजीलैंड की टीम से फिन एलन ने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के लिए 41, गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 74, रन बनाया,और न्यूजीलैंड की टीम से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है, खास तौर पर एडम मिल्ने ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है, मिल्ने ने चार ओवर में 33, रन देकर 4, विकेट अपने नाम किया, जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19.3 ओवर में ही 173, रन बनाकर आल आउट हो गई, और दूसरा टी20 मैच पाकिस्तान की टीम 21, रनों से हार गई,चलिए अब विस्तार से आज के मैच की हाईलाइट बताते है,
दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी
दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम से फिन एलन ने 41, गेंदों में 7, चौके और 5, छक्के की मदद से 74, रन बनाया,और कानवे ने 15, गेंद खेलकर तीन चौके की मदद से 20, रन बनाया,और आमेर जमाल के हाथों आउट हो गए, केन विलियमसन ने 15, गेंद खलेकर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26, रन बनाया, और चोट लगने के कारण इन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा,डेरिल मिशेल ने 10, गेंद खेलकर एक चौके और एक छक्के की मदद से 17, रन बनाया, और अब्बास अफरीदी के हाथों आउट हो गए, ग्लेन फिलिप्स ने 9, गेंद खेलकर दो चौके की मदद से 13, रन बनाया, और हारीस रऊफ के हाथों आउट हो गए, सैंटनर ने 13, गेंद खेलकर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 25, रन बनाया, और बाबर आजम के हाथों रन आउट हो गए, मिल्ने और ईश सोढ़ी शून्य रन बनाकर आउट हो गए, इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 8, विकेट के नुक़सान पर 194, रन बनाया,और यही पर इनकी पारी का अंत हुआ,
दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पाकिस्तान की टीम से गेंदबाजी करते हुए हारिस रऊफ ने चार ओवर में 38, रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया, अब्बास अफरीदी ने चार ओवर में 43, रन देकर दो विकेट अपने नाम किया,आमेर जमाल ने चार ओवर में 42, रन देकर एक विकेट अपने नाम किया, उसामा मीर ने चार ओवर में 39, रन देकर एक विकेट अपने नाम किया, पाकिस्तान की टीम से गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, सभी गेंदबाजों ने विकेट लिया,लेकिन पाकिस्तान की टीम में बल्लेबाजी ने कोई दाम नहीं दिखा, इनकी टीम से केवल बाबर आजम और फखर जमान को छोड़कर और किसी से रन नहीं बनाया, इनकी हार का का मुख्य कारण इनकी कमजोर बल्लेबाजी है,
दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी
दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम की एक विकेट जल्दी ही गिर गई, फिर बाबर आजम और फखर जमान ने पारी को सम्हाला और दोनों ने मिलकर काफी रन बनाया, बाबर आजम ने 43, गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 66, रन बनाया, और बेन सियर्स के हाथों आउट हो गए, फखर जमान ने 25 गेंद खेलकर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 50, रन बनाया, और मिल्ने के हाथों आउट हो गए,और इफ्तिखार अहमद ने 8, गेंद खेलकर चार रन बनाया और बेन सियर्स के हाथों आउट हो गए,आजम खान दो रन बनाकर ईश सोढ़ी के हाथों आउट हो गए,आमेर जमाल 9, रन बनाकर ईश सोढ़ी के हाथों आउट हो गए,शाहीन अफरीदी ने 13, गेंद खेलकर एक चौके और दी छक्के की मदद से 22, रन बनाया, और मिल्ने के हाथों आउट हो गए, उसामा मीर शून्य रन बनाकर मिल्ने के हाथों आउट हो गए, इस तरफ इनकी पारी का अंत हुआ, इन्होंने 19.3 ओवर में 173, रन बनाया, और इतने रन बनाकर पारी टीम आल आउट हो गई,और नतीजा यह निकला कि पाकिस्तान की टीम दूसरे मैच में 21, रनों से हार गई,
दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की टीम से गेंदबाजी कमाल की हुई है, इनकी टीम से टिम साउदी ने 3.3 ओवर में 31, रन देकर दो विकेट अपने नाम किया, न्यूजीलैंड की टीम से सबसे ज्यादा विकेट एडम मिल्ने ने लिया, मिल्ने ने चार ओवर में 33, रन देकर चार विकेट अपने नाम किया, बेन सियर्स ने चार ओवर में 28, रन देकर दो विकेट अपने नाम किया, ईश सोढ़ी ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है, ईश सोढ़ी ने चार ओवर में 33, रन देकर दो विकेट अपने नाम किया, और इस तरह पाकिस्तान की टीम को 173 रन पर ऑल आउट कर दिया,
https://kundanews.com/pakistan-vs-newzealand/