Pakistan vs Newzealand : पाकिस्तान टीम के कप्तान दूसरे टी20 मैच मे भी सेम टीम के साथ खेलेंगे, नही बदलेंगे प्लेइंग 11,

pakistan vs Newzealand : पाकिस्तान टीम के कप्तान दूसरे टी20 मैच मे भी सेम टीम के साथ खेलेंगे, नही बदलेंगे प्लेइंग 11,

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज खेली जा रही है, पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नही चला, और नतीजा यह निकला कि इनकी टीम पहला मैच हार गई, पहले मैच मे इनकी टीम से केवल बाबर आजम ने ही रन बनाया, बाबर का साथ कोई भी बल्लेबाज ने नही दे पाया, और जल्दी जल्दी अपना विकेट गवाते रहे,एक बात आप सभी को बता दे कि दूसरे मैच मे भी पाकिस्तान की यही टीम दूसरा T20 मैच खेलेगी, इनकी टीम मे कोई बदलाव नही होने वाला है,बस किस्मत ने इनकी टीम का साथ नही दिया,क्योकि पहले मैच मे पाकिस्तान की टीम जीतने के एकदम करीब थी,एक बात तो है, दूसरा मुकाबला हमे कांटे का देखने को मिल सकता है, क्योकि पाकिस्तान की गेंदबाजी कमाल की है, इनके गेंदबाजों मे कोई कमी नही है, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले मैच मेअपना काम बखूबी निभाया है,इनकी टीम से शाहीन अफरीदी और अब्बास अफरीदी दोनों ही अच्छे फाम मे दिखे, दोनों ने मिलकर 6, विकेट चटकाया,और हरीश राउफ भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है, और बल्लेबाजी भी ठीक हुई है,इनकी टीम मे कोई कमी ही नही नजर आती है,जिसकी वजह से टीम मे कोई परिवर्तन हो,

बाबर आजम का अपनी टीम के लिये क्या कहना है,
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है, कि मैच मे जीत और हार तो लगी ही रहती है, कभी हम मैच जीतेंगे, तो कभी कोई और टीम जीतेगी, जिस टीम का प्रदर्शन ठीक होगा वही टीम मैच जीत सकते हैं, बाबर आजम का कहना है, की मेरी टीम के खिलाडियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, और आगे भी करते रहेंगे,हार जीत तो अपनी जगह है, बाबर ने कहा कि दूसरे T20 मैच मे मेरी यही टीम खेलेगी, इसमें कोई परिवर्तन नही होगा,

T20 क्रिकेट मे बाबर आजम का रिकॉर्ड

बाबर आजम का बल्ला T20 क्रिकेट मे खूब चलता है, बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 99, पारी खेली है, और इस पारी के दौरान इन्होंने 41.67 की औसत से 3542, रन बनाया है, और इस पारी मे इन्होंने 3, शतक और 31, अर्धशतक लगाया है, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर ये बता दिया है, कि ये किसी भी फार्मेट मे किसी से कम नही है, बाबर आजम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में इन्होंने 57, रनो की पारी खेलकर न्यूज़ीलैंड के दमदार खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल का रिकार्ड तोड़ दिया है, मार्टिन गप्टिल ने टी20 क्रिकेट में 122, मैच खेलकर 3531, रन बनाया है, बाबर आजम ने इनका रिकार्ड तोड़ते हुए, मात्र 105, मैचों मे ही 3542, रन बना दिया है, बाबर आजम ने गप्टिल से कम मैच खेलकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ा है, वैसे तो बाबर आजम अभी टी20 मे विराट कोहली से अभी काफी पीछे है, विराट कोहली ने 115 टी20 मैच खेलकर 4008, रन बनाया है, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बाबर आजम को काफी मेहनत करनी पड़ेगी, https://kundanews.com/pak-vs-nz-1st-t20-highlight/

Read more: Pakistan vs Newzealand : पाकिस्तान टीम के कप्तान दूसरे टी20 मैच मे भी सेम टीम के साथ खेलेंगे, नही बदलेंगे प्लेइंग 11,

Leave a Comment