Pakistan vs austrelia 3rd test : तीसरे टेस्ट मे भी कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने नही टिक पाई पाकिस्तानी टीम,

Pakistan vs austrelia 3rd test : तीसरे टेस्ट मे भी कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने नही टिक पाई पाकिस्तानी टीम,

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए, 313, रन बनाकर आल आउट हो गई,पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद रिजवान और आमेर जमाल ने बेहतरीन पारी खेली है, बाबर आजम एक बार फिर से कुछ नही कर पाए और जल्दी ही आउट हो गये, बाबर आजम ने तीनो टेस्ट मे कुछ खास रन नही बनाया है,

Pakistan vs Australia 3rd test : पहली पारी मे पाकिस्तानी टीम की बैटिंग,

पाकिस्तानी टीम से पहले बैटिंग करते हुए, शफीक ने दो गेंद खेलकर शून्य रन बनाया, और स्टार्क के हाथों आउट हो गये, सईम अय्यूब ने 2, गेंद मे शून्य रन बनाया, और हेजलवुड के हाथों आउट हो गये, मसूद ने 70, गेंदो मे तीन चौके की मदद से 35, रन बनाया, और मिचेल मार्श के हाथों आउट हो गये, बाबर आजम ने 40, गेंदो मे 4, चौके की मदद से 26, रन बनाया, और कमिंस के हाथों आउट हो गये, सऊद शकील ने 12, गेंदो मे 5, रन बनाया, और कमिंस के हाथों आउट हो गये, मोहम्मद रिजवान ने 103, गेंदो मे 10, चौके और 2, छक्के की मदद से 88, रन बनाया, और कमिंस के हाथों आउट हो गये, आगा सलमान ने 67, गेंदो मे 8, चौके की मदद से 53, रन बनाया, और स्टार्क के हाथों आउट हो गये, आमेर जमाल ने 97, गेंदो मे 9, चौके और 4, छक्के की मदद से 82, रन बनाया, और ल्योन के हाथों आउट हो गये, साजिद खान ने 23, गेंदो मे 15, रन बनाया और कमिंस के हाथों आउट हो गये, पाकिस्तान के और खिलाड़ी कुछ खास रन नही बना पाये और 313, रन बनाकर आल आउट हो गये,

Australia vs Pakistan 3rd test : पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी,

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम से गेंदबाजी करते हुए, स्टार्क ने 16, ओवर मे 75, रन देकर 2, विकेट लिया, हेजलवुड ने 15, ओवर मे 65, रन देकर 2, विकेट लिया, कमिंस ने 18, ओवर मे 61, रन देकर 5, विकेट लिया, ल्योन ने 17.1, ओवर मे 74, रन देकर 1, विकेट लिया, मिचेल मार्श ने 7, ओवर मे 27, रन देकर 1, विकेट लिया,

Leave a Comment