Pakistan vs austrelia 2nd test highlight : दूसरे टेस्ट में हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर दंग रह जाओगे,
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच हो रहे टेस्ट के दूसरे मैच मे जब पाकिस्तान बैटिंग कर रही थी, तभी वहाँ पर स्टैंड मे बैठे दो कपल की तरफ कैमरा मैन की नजर पड़ी,स्टैंड मे लड़का बैठा था, और उसकी गर्लफ्रेंड उसकी तरफ झुककर कुछ कर रही थी, कैमरा मैन ने ये सब देखकर कैमरा का फोकस उनकी तरफ कर दिया,दोनों कपल अपने आप को सभी स्क्रीन पर देखकर हैरान हो गये ,और कैमरा से बचने के लिये लड़का अपना चेहरा छुपाने लगा, और लड़की बगल में जाकर बैठ गई,मैच में सभी लोग चाहते हैं, कि कैमरा का फोकस हमारी तरफ आये,स्टैंड मे बहुत सी ऐसी वीडियो और फोटो वायरल होती रहती है,चलो अब बात करते हैं, इनके मैच के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं,
Australia vs Pakistan 2 test highlight: पाकिस्तान की पहली पारी,
पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाकर आल आउट हो गई, पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में शफीक ने 109 गेंदो ने 62 रन बनाया और कमिंस के हाथो आउट हो गये, इमाम उल हक ने 44 गेंदो मे 10 रन बनाया, और ल्योन के हाथो आउट हो गये, और मसूद ने 76 गेंद मे 54 रन बनाया और ल्योन के हाथों आउट हो गये, बाबर आजम ने 1 रन बनाया, और कमिंस के हाथों आउट हो गये, रिजवान ने 51 गेंद पर 42 रन बनाया, और कमिंस ने उनको आउट कर दिया,
और आमेर जमाल ने 80 गेंदो ने 33 रन बनाया और ये नॉट आउट रहे, शाहीन अफरीदी 28 गेंद मे 21 रन बनाया, और उनको ल्योन ने आउट कर दिया, और बाकी बल्लेबाज 10 रन के आकड़े को नही पार कर पाये, इनकी पारी 264 रन बनाकर सिमट गयी,
दूसरी पारी मे पाकिस्तान की टीम से शान मशूद ने 71 गेंदो मे 60 रन बनाया, और कमिंस के हाथों से आउट हो गये, बाबर आजम ने 79 गेंदो मे 41 रन बनाया और हेजलवुड ने इन्हे आउट कर दिया, सऊद शकील ने 55 गेंद खेलकर 24 रन बनाया और मिशेल स्टार्क के हाथों आउट हो गये, रिजवान ने 62 गेंद खेलकर 35 रन बनाया, और कमिंस ने इन्हें आउट कर दिया, आगा सलमान ने 70 गेंद मे 50 रन बनाया, और स्टार्क के हाथों आउट हो गये, पाकिस्तान के और किसी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया, और इनकी टीम दूसरी पारी मे 237 रन बनाकर आल आउट हो गई थी, Pakistan vs austrelia 2nd test highlight : ऑस्ट्रेलिया टीम की दोनों पारी की गेंदबाजी,
पहली पारी मे ऑस्ट्रेलिया की टीम से कमिंस ने 20 ओवर मे 48 रन देकर 5 विकेट लिया, और ल्योन ने 18.5 ओवर मे 73 रन देकर 4 विकेट लिया, हेजलवुड ने 16 ओवर मे 43 रन देकर 1 विकेट लिया,
ऑस्ट्रेलिया की टीम से दूसरी पारी मे गेंदबाजी करते हुए, मिचेल स्टार्क ने 13.2 ओवर मे 55 रन देकर 4 विकेट लिया, और पैट कमिंस ने 18 over मे 49 रन देकर 5 विकेट लिया, हेजलवुड ने 15 ओवर मे 34 रन देकर 1 विकेट लिया
australia vs pakistan 2nd test highlight;ऑस्ट्रेलिया टीम की दोनों पारियों की बैटिंग,
ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पहली पारी मे बैटिंग करते हुए, डेविड वार्नर ने 83 गेंदो मे 38 रन बनाया, और आगा सलमान के हाथों आउट हो गये, ख्वाजा ने 101 गेंद खेलकर 42 रन बनाया और हसन अली के हाथों आउट हो गये, लाबुशैन ने 155 गेंद मे 63 रन बनाया और आमेर जमाल के हाथों आउट हो गये, स्टीवन स्मिथ ने 75 गेंद मे 26 रन बनाया और आमेर जमाल के हाथों आउट हो गये, मिशेल मार्श ने 60 गेंद खेलकर 41 रन बनाया, और मीर हमजा के हाथों आउट हो गये, ऑस्ट्रेलिया के और किसी बल्लेबाज ने 20 का आकड़ा नही पार किया, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी मे 310 रन बनाकर आल आउट हो गई थी,
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम से बैटिंग करते हुए, स्टीवन स्मिथ ने 176 गेंदो मे 50 रन बनाया, और शाहीन अफरीदी के हाथों आउट हो गये, मिशेल मार्श ने 130 गेंद खेलकर 96 रन बनाया, और मीर हमजा के हाथों आउट हो गये, एलेक्स कैरी ने 101 गेंद खेलकर 53 रन बनाया, और मीर हमजा के हाथों आउट हो गये, ऑस्ट्रेलिया के और किसी भी बल्लेबाज ने ज्याद रन नही बनाया टीम ने दूसरी पारी मे 262 रन बनाकर आल आउट हो गई,
australia vs pakistan 2nd test highlight;पाकिस्तान टीम की दोनों पारी की गेंदबाजी,
पहली पारी में पाकिस्तान की टीम से शाहीन अफरीदी ने 27 ओवर मे 85 रन देकर 2 विकेट लिया, मीर हमजा ने 20 ओवर मे 51 रन देकर 2 विकेट लिया, हसन अली ने 23.5 ओवर मे 61 रन देकर 2 विकेट लिया, आमेर जमाल ने 19 ओवर मे 64 रन देकर 3 विकेट लिया,
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी मे गेंदबाजी करते हुए, शाहीन अफरीदी ने 27 ओवर मे 76 रन देकर 4 विकेट लिया, मीर हमजा ने 18.1 ओवर मे 32 रन देकर 4 विकेट लिया, आमेर जमाल ने 16 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट लिया,
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टेस्ट को पाकिस्तान से 79 रन से जीत लिया है,