Odi match record : वनडे मैच की एक पारी ने सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले खिलाड़ी,

Odi match record : वनडे मैच की एक पारी ने सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले खिलाड़ी,

दोस्तो आज बात करेंगे वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा छक्का किस खिलाड़ी ने मारा है, तो आइये उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं,

(1) इयोन मॉर्गन : दोस्तो वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी की बात करे तो इस मामले में इयोन मॉर्गन पहले नंबर पर आते हैं, दोस्तो इंग्लैंड के पूर्व इयोन मॉर्गन ने 18 जुलाई को मेनचेस्टर मे 71 गेंदो मे उन्होंने 148 रन बनाये, इस पारी मे इयोन मॉर्गन ने17 छक्के और 4 चौके लगाये, इयोन मॉर्गन के 17 छक्के और 4 चौके लगाये थे,इयोन मॉर्गन अभी भी वनडे की एक पारी मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने खिलाड़ी है,इनका  रिकार्ड अभी नही टूट पाया है,

 

(2) एवी डी विलियर्स : वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट मे एवी डी विलियर्स दूसरे नंबर पर आते हैं, इन्होंने वनडे मैच में कई रिकार्ड बनाये हैं, उन्ही रिकार्ड मे से एक रिकार्ड छक्के मारने का है, इन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदो मे 149 रन बनाया था, इस पारी मे डिविलियर्स ने कुल 16 छक्के और 9 चौके लगाये थे, इनकी ये तूफानी पारी हमेसा याद की जायेगी,

(3) क्रिस गेल : वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल वनडे की एक पारी मे सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं, क्रिस गेल ने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाम्बे के खिलाफ 147 गेंदो मे 215 रन बनाये थे, इस पारी में क्रिस गेल ने 16 छक्के और 10 चौके लगाये थे,

(4) शेन वाटसन : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वाटसन वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले लिस्ट मे चौथे नंबर पर आते हैं, इन्होंने 11 अप्रैल, 2011 को बांग्लादेश के खिलाफ शेन वाटसन ने 96 गेंदो मे 185 रन बनाया था, वाटसन ने इस पारी मे 15 छक्के और 15 चौके लगाये थे,

(5) थीसारा परेरा: वनडे मैच की एक पारी मे सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में परेरा पाँचवे नंबर पर आते है, इन्होंने 5 जून2019 को न्यूजीलैंड के खिकाफ 76 गेंदो मे 140 रन बनाया था, परेरा ने इस पारी मे 12 छक्के और 11 चौंके लगाये थ

Leave a Comment