New Zealand vs Bangladesh 1st t20 highlight: पहला मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम ने बनाया एक बड़ा रिकार्ड,
न्यूज़ीलैण्ड और बांग्लादेश के बीच पहला t20 मैच आज खेला गया, आज के मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमूल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाया, जबाब मे उतरी बांग्लादेश की टीम ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर पहला t20 मैच जीत लिया है, बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैण्ड को उन्हीं के मैदान पर यह मैच जीतकर एक रिकार्ड बना दिया, है, तो चलिए बताते है, कि आज के मैच मे किसने कितना रन बनाया और किस गेंदबाज ने कितना विकेट लिया है
New Zealand vs Bangladesh 1st t20 highlight: न्यूजीलैंड टीम की बैटिंग,
न्यूजीलैंड की टीम से बैटिंग करते हुए फिन एलन ने 3,गेंदो का सामना किया और 1,रन बनाकर शोरफुल इस्लाम के हांथों आउट हो गए
सीफर्ट कोई रन नही बना पाये और शून्य पर मेहंदी हसन ने उन्हें आउट कर दिया
डेरिल मिशेल ने 15 गेंदो मे 14 रन बनाया,और मेहंदी हसन के हाथो से आउट हो गये,
ग्लेन फिलिप खाता भी नही खोल पाये और शून्य रन पर ही इस्लाम के हाथो से आउट हो गये,
नीशम ने 29 गेंदो मे 48 रन बनाया और मुस्तफिजूर रहमान के हाथो आउट हो गये, सेंटनर 22 गेंदो मे 23 रन बनाया और शोरफुल के हाथों आउट हो गये, और किसी बल्लेबाज ने कुछ खास रन नही बनाया है, न्यूजीलैंड की टीम से नीशम ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाया और बल्लेबाज 15 रन के आकड़े को पार नही कर पाये, और 20 ओवर मे 134 रन ही बना पाये,
New Zealand vs Bangladesh 1st t20 highlight: बांग्लादेश की गेंदबाजी,
बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी की बात करे तो आज के मैच मे इनकी टीम से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है, बांग्लादेश की टीम से मेहंदी हसन ने 4 ओवर मे 14 रन देकर 2 विकेट लिया, शोरगुल इस्लाम ने 4 ओवर मे 26 रन देकर 3 विकेट लिया, मुस्तफिजूर रहमान ने 4 ओवर मे 15 रन देकर 2 विकेट लिया, और रिशद हुसैन की बात करे तो 3 ओवर मे 24 रन देकर 1 विकेट लिया,
New Zealand vs Bangladesh 1st t20 highlight: बांग्लादेश की बैटिंग,
बांग्लादेश की टीम से लिटन दास नॉट आउट रह कर 36 गेंदो मे 42 रन बनाया, रोनी तालुकदार ने 7 गेंदो मे 10 रन बनाकर मिल्ने के हाथो आउट हो गये, नजमुल हुसैन शांतो ने 14 गेंदो मे 19 रन बनाकर नीशम के हाथो आउट हो गये, सौम्या सरकार ने 15 गेंदो मे 22 रन बनाकर बेन सियर्स के हाथो आउट हो गये, तौहीद हृदयोग ने 18 गेंदो मे 19 रन बनाकर सेंटनर के हाथो आउट हो गये, आसिफ हुसैन 1 रन बनाकर टिम साउथी के हाथो से आउट हो गये, इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 18.4 ओवर में ही 137 रन बनाकर न्यूजीलैंड से पहला t20 मैच जीत गये,