New zealand vs Australia 1st T20:पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6, विकेट से चटाई धूल,

New zealand vs Australia 1st T20


न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया New zealand vs Australia 1st T20, के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच स्काई स्टेडियम वेलिंगटन के मैदान पर खेला गया, इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 215, रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 215, रनों के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20, ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 216, रन बनाकर यह मैच 6, विकेट से जीत चुका है,

New zealand vs Australia 1st T20:न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजीNew zealand vs Australia 1st T20


New zealand vs Australia 1st T20 मैच में,न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 215, रन बनाया, इस टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी, फिन एलन ने 17, गेंद खेलकर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 32, रन बनाया, वही दूसरी तरफ इनके साथी बल्लेबाज ड्वेन कानवे ने भी अच्छी पारी खेली, और अपनी टीम के लिए 63, रनों की पारी खेली, इस दौरान इन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी लगाए, अगर हम बात करे ऑलराउंडर बल्लेबाज रचिन रवींद्र की तो यह एक ऐसा बल्लेबाज है, जो इस समय काफी अच्छे फॉम में है, इससे पहले हुए मैचों में भी काफी रन बनाया था, इस मैच में भी 35, गेंद खेलकर दो चौके और 6, छक्के की मदद से 68, रन बनाया, वही दूसरे बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स 19, रन बनाकर अंत तक नॉट आउट रहे, चैपमैन भी 18, रन बनाकर अंत तक नॉट आउट रहे, इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 20, ओवर 3, विकेट के नुकसान पर 215, रनों का स्कोर खड़ा किया,

New zealand vs Australia 1st T20:ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजीNew zealand vs Australia 1st T20


ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से स्टार्क ने 4, ओवर में 39, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया, कमिंस ने 4, ओवर में 43, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया, मिशेल मार्श ने 3, ओवर में 21, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया, ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से और किसी भी बल्लेबाज को विकेट नहीं मिला है, जिस पिच पर आज का मैच हुआ है, वह बैटिंग पिच है, इसीलिए इस पिच पर विकेट कम गिरे है,

New zealand vs Australia 1st T20:ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी


ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर दोनो ने मिलकर अच्छी शुरुआत की अगर बात करे ट्रेविस हेड की तो वे इन्होंने 15, गेंद खेलकर 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 24, रन बनाया, वही इनके साथी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 20, गेंद खेलकर 1, चौके और 3, छक्के की मदद से 32, रन बनाया, ग्लेन मैक्सवेल ने भी 11, गेंद खेलकर 25, रन बनाया, इस दौरान इन्होंने दो चौके और दो छक्के भी लगाए, वही विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश 20 रन बनाकर आउट हो गए, टिम डेविड 10, गेंदों में 31, रन बनाकर अंत तक नॉट आउट रहे, मिशेल मार्श ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की इन्होंने 44, गेंद खेलकर 72, रन बनाया, इस दौरान इन्होंने दो चौके और 7 छक्के भी लगाए, इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 216, रन बनाकर न्यूजीलैंड की टीम को 6, विकेट से हरा दिया है,New zealand vs Australia 1st T20

New zealand vs Australia 1st T20:न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजीNew zealand vs Australia 1st T20


न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया टीम को मैच जीतने से नही रोक पाए, न्यूजीलैंड टीम की तरफ से एडम मिल्ने ने 4, ओवर में 53, रन देकर 1, विकेट लिया, लॉकी फर्ग्यूसन ने 4, ओवर में 23, रन देकर 1, विकेट लिया है, और मिशेल सैंटनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की इस दौरान इन्होंने 4, ओवर में 42, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया, इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा,

Leave a Comment