Islamabad United vs peshawar zalmi
Islamabad United vs peshawar zalmi:पेशावर जल्मी टीम की बल्लेबाजी
Islamabad United vs peshawar zalmi,
पेशावर जल्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, पेशावर जल्मी टीम से ओपनर बल्लेबाज सईम अय्यूब और बाबर आजम ने अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दी, बात करे अय्यूब की तो इन्होंने 21 गेंद खेलकर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38, रन बनाया, वही बाबर आजम की बात करे तो 63 गेंद खेलकर 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन बनाया, और मोहम्मद हारिश केवल 2 रन ही बना पाए, और यही पर इनकी पारी का अंत हुआ,इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद हसीबुल्लाह खान बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन आते ही शून्य पर ही आउट हो गए, इनके बाद पॉल वाल्टर बल्लेबाजी करने आए,और इन्होंने 13 गेंद खेलकर 2 चौके की मदद से 19 रन बनाया, अगर बात करे दूसरे बल्लेबाज की तो रोवमैन पॉवेल केवल 8 रन पर ही आउट हो गए, इसके बाद आसिफ अली ने 17 रनों की पारी खेली, और बाबर आजम के साथ अंत तक नाबाद लौटे,इस तरह पेशावर जल्मी की टीम ने 20 ओवर में 201 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया,
Islamabad United vs peshawar zalmi:इस्लामाबाद टीम की गेंदबाजी
इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, नसीम शाह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया, अगर बात करे दूसरे गेंदबाज की तो आगा सलमान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया, इस्लामाबाद टीम की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी शादाब खान ने की है, इन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया है,
Islamabad United vs peshawar zalmi: इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की बल्लेबाजी
इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम से बल्लेबाजी करते हुए, जॉर्डन कॉक्स 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए, कॉलिन मुनरो ने 53 गेंद खेलकर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली इनके अलावा अगले बल्लेबाज शादाब खान 6 रन पर ही आउट हो गए, इनके आउट होने के बाद आगा सलमान भी 14 रन बनाकर आउट हो गए, आजम खान ने 30 गेंद खेलकर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन बनाया, आजम खान दूसरे बल्लेबाज है , जिन्होंने अपनी टीम के लिए इतनी बड़ी पारी खेली है, इनके आउट होने के हैदर अली बल्लेबाजी करने के लिए आते है, लेकिन ये बिना खाता खोले ही वापस लौट जाते है, फहीम असरफ ने केवल 1 रन बनाया, और इमाद वसीम भी एक रन पर आउट हो गए, और इस तरह इस्लामाबाद की टीम 20 ओवर में अपना 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई,
Islamabad United vs peshawar zalmi:पेशावर जल्मी टीम की गेंदबाजी
पेशावर जल्मी की तरफ से सईम अय्यूब ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया, बात करे दूसरे गेंदबाज की तो क्यूक वुड ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट किया है, नवीन उल हक ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया है,और सलमान इरशाद ने 4 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया, पेशावर जल्मी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आरिफ याकूब ने लिया है, इन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है,दोस्तो अगर आप सभी को Islamabad United vs peshawar zalmi,मैच की यह जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो दोस्तो में शेयर जरूर करें,