IPL 2022 Final Match Highlights
IPL 2022 Final Match Highlights ,आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए, 20 ओवर में 131, रन बनाया,और जबाब में उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 131, रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही पूरा कर लिया गजरात टाइटंस की तरफ से सुभमं गिल ने अच्छी पारी खेली, गिल ने 43, गेंद खेलकर 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 45, रन बनाया, और आखिरी तक नाबाद रहे,उनके साथ डेविड मिलर ने भी अच्छा साथ निभाया और मिलर ने 19, गेंद खेलकर 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 32, रन बनाया, और आखिरी ओवर तक नॉट आउट रहकर अपनी टीम को फाइनल मैच जिताया ,इस जीत के अहम रोल निभाने वाले खिलाड़ी गिल , डेविड मिलर और कप्तान हार्दिक पांड्या है, इनकी बेहतरीन पारी की वजह से गुजरात की टीम फाइनल मैच जीत पाई है,
राजस्थान रॉयल्स टीम की बल्लेबाजी
IPL 2022 Final Match Highlights,राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए,20 ओवर में 9, विकेट के नुकसान पर 130, रन बनाया,राजस्थान की टीम से यशस्वी जायसवाल ने 16, गेंद खेलकर 1, चौके और 2, छक्के की मदद से 22, रन बनाया, और यश दयाल के हाथों आउट हो गए,इनकी टीम से बटलर ने भी काफी अच्छी पारी खेली,इन्होंने 35, गेंद खेलकर 5, चौके की मदद से 39, रन बनाया, और हार्दिक पांड्या के हाथों आउट हो गए,सैमसन ने 11, गेंद खेलकर 2, चौके की मदद से 14, रन बनाया, और हार्दिक पांड्या के हाथों आउट हो गए, और देवदत्त पदीक्कल ने 10, गेंद खेलकर 2, रन बनाया, और राशिद खान के हाथों आउट हो गए,और इनकी टीम से किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, और जल्दी ही आउट हो गए, राजस्थान टीम से केवल बटलर ने ही सबसे अच्छी पारी खेली, इनके अलावा किसी ने इनका साथ नहीं दिया, नतीजा यह निकला कि राजस्थान की टीम 20, ओवर में 9, विकेट को खोकर मात्र 130, रन ही बना सकी,
गुजरात टाइटंस टीम की गेंदबाजी
IPL 2022 Final Match Highlights,गुजरात की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए, काफी अच्छा प्रदर्शन किया, गुजरात की टीम से गेंदबाजी करते हुए, मोहम्मद शमी ने 4, ओवर में 33, रन देकर 1, विकेट लिया,यश दयाल ने 3, ओवर में 18, रन देकर 1, विकेट लिया,राशिद खान ने 4, ओवर में 18, रन देकर 1, विकेट लिया, साई किशोर ने 2, ओवर में 20, रन देकर 2, विकेट लिया, गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया, पांड्या ने 4, ओवर में 17, रन देकर 3, विकेट लिया, इनकी गेंदबाजी ने राजस्थान की टीम को मात्र 130, रनों पर ही रोक दिया,
गुजरात टाइटंस टीम की बल्लेबाजी
IPL 2022 Final Match Highlights,गुजरात की टीम ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए, 131, रनों के लक्ष्य को आसानी से 18.1 ओवर में ही पूरा कर लिया, गुजरात की टीम से रिद्धिमान साहा का विकेट जल्दी ही चला गया, साहा ने 7, गेंद खेलकर 1, चौके की मदद से मात्र 5, रन ही बनाया, और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों आउट हो गए, साहा के आउट होने की भरपाई पूरी होने से पहले ही मैथ्यू वेड भी आउट हो गए, मैथ्यू वेड ने 10, गेंद खेलकर 8, रन बनाया, और ट्रेंट बोल्ट के हाथों आउट हो गए, वेड के आउट होते ही कप्तान हार्दिक पांड्या आते है, और गिल के साथ पारी को सम्हाला दोनों ने मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया, हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 30, गेंद खेलकर 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 34, रन बनाया, और युजवेंद्र चहल के हाथों आउट हो गए, गुजरात टीम से डेविड मिलर ने 19, गेंद खेलकर 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 32, रन बनाया और आखिरी तक नॉट आउट रहे, इनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन गिल ने बनाया, गिल ने 43, गेंद खेलकर 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 45, रन बनाया, और मिलर के साथ आखिरी तक नॉट आउट रह कर अपनी टीम को 18.1 ओवर में ही जीत दिला दी,इस मैच में सुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी, और इन्ही की वजह से ही गुजरात की टीम ने राजस्थान की टीम से जीतने में कामयाब रही थी,
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
IPL 2022 Final Match Highlights,राजस्थान टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, ट्रेंट बोल्ट ने 4, ओवर में 14, रन देकर 1, विकेट लिया,प्रसिद्ध कृष्णा ने 4, ओवर में 40, रन देकर 1, विकेट लिया,राजस्थान टीम की तरफ से और किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला,इनकी टीम ने गुजरात टीम को 131, रन बनाने से नहीं रोक पाए, और नतीजा यह निकला कि गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7, विकेट से हराकर 2022, का खिताब अपने नाम किया,इस जीत में अहम रोल हार्दिक पांड्या और गिल निभाया है,
https://kundanews.com/pakistan-vs-newzealand/