IPL मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
दोस्तो आज हम बतायेंगे की IPL मे सबसे सबसे ज्यादा विकेट किन खिलाड़ीयों ने लिया है दोस्तो IPL मे हर साल कितने रिकार्ड बनते हैं, और कितने टूटते भी है,IPL मैच लगभग दो महीनों तक चलता है, इन दो महीनों मे दर्शकों को मैच में कई रिकार्ड देखने को मिलते हैं, बहुत सारे दर्शक ऐसे होते हैं, जिन्हे छक्के चौके देखना पसंद है,चाहे वो किसी भी टीम के फैंस हो, IPL दर्शकों की पहली पसंद है, दोस्तो IPL मैच की सुरुआत 2008 मे हुई थी, IPL का अब तक 15 सीजन हो चुका है,IPL मे भारतीय खिलाडियों के साथ मे कई विदेशी टीमों के खिलाड़ी भी खेलते हैं,
IPL मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
युजवेंद्र चहल; Ipl मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करे युजवेंद्र चहल हैं, युजवेंद्र चहल ने ipl मे अब तक कुल 145 मैच खेले है, और 187 विकेट लिया है, इनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है, चहल के नाम ipl मे कई रिकार्ड हैं,चहल ने ब्रावो के 183 विकेट के रिकार्ड को तोड़ दिया है, और वे ipl मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, चहल एक ऐसे बॉलर है, जो मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं, अगर टीम को विकेट की जरूरत होती है, तो चहल को याद किया जाता है, और वो विकेट निकाल भी लेते हैं, दोस्तो आप सभी का क्या राय है,चहल कैसे खिलाड़ी है कमेंट करके जरूर बताये,
ड्वेन ब्रावो: ipl मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो है, इन्होंने कुल 161 मैच खेले हैं, और 183 विकेट लिए है, ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए कई बार हारते हुए मैच को जिताया है, ब्रावो ने बैटिंग से भी काफी रन बनाये हैं, और मैच को जिताया है, उनका टीम मे एक अहम रोल था, ब्रावो ने अपने ipl करियर में बहुत योगदान दिया,इनका विकेट लेने का बेस्ट है, 22 रन देकर 4 विकेट है, इन्होंने ipl मे 4 विकेट दो बार लिया है, दोस्तो आप सभी को ड्वेन ब्रावो की बोलिंग कैसी लगती है, कमेंट करके जरूर बताये,
पीयूष चावला: ipl मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ीयों की लिस्ट में पीयूष चावला तीसरे नंबर पर आते है, पीयूष चावला मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हैं, इन्होंने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, पीयूष चावला ऐसे बॉलर हैं, जिनके बॉलिंग से अच्छे अच्छे बैट्समैन चकरा जाते हैं, पीयूष चावला ने अब तक 180 मैच खेलें हैं, और 178 विकेट लिए है, इनका बेस्ट 17 रन देकर 4 विकेट है, इन्होंने 4 विकेट दो बार लिया है, ये मुंबई इंडियन्स टीम मे सबसे अनुभवी खिलाड़ी है, दोस्तो आप सभी को पीयूष चावला की गेंदबाजी कैसी लगती है, कमेंट करके जरूर बताये,
अमित मिश्रा: ipl मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे अमित मिश्रा तीसरे नंबर पर आते हैं, अमित मिश्रा ने अब तक कुल 161 मैच खेलें है, और 173 विकेट लिए है, अमित मिश्रा के नाम एक और बड़ा रिकार्ड दर्ज है, वो रिकार्ड ipl मे तीन बार हैट्रिक लेने का है, ipl मे तीन हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा है, इनके अलावा यह रिकार्ड और किसी भी खिलाड़ी के पास नही है, ipl मे अमित मिश्रा का रिकार्ड कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ पायेगा, अमित मिश्रा की बोलिंग बहुत खतरनाक है, उनके आगे कोई भी खिलाड़ी नही टिक पाता है, दोस्तो आप सभी का क्या राय है अमित मिश्रा कैसे बॉलर हैं, कमेंट करके जरूर बताये,
रविचंद्रन अश्विन: अगर हम बात करे अश्विन की तो वे ipl मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे रविचंद्रन अश्विन 5 वे नंबर पर आते हैं,रविचंद्रन अश्विन ने अब तक कुल 197 मैच खेले हैं, और 171 विकेट लिए है,
लसिथ मलिंगा: अगर हम बात करे मलिंगा की तो,उन्होंने ipl मे 122 मैच खेलकर 170 विकेट लिया है,
भुवनेश्वर कुमार: ipl मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे भुवनेश्वर कुमार 7 वे नंबर पर आते हैं, इन्होंने अब तक कुल 160 मैच खेले हैं, और 170 विकेट लिया है,
सुनील नारायण: अगर हम बात करे सुनील नारायण की तो वे IPL मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर आते हैं, इन्होंने ने अब तक कुल 162 मैच खेले हैं, और 163 विकेट लिया है,
रविंद्र जडेजा: जडेजा IPL मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9 वें नंबर पर आते हैं, इन्होंने अब तक कुल 226 मैच खेले हैं, और 152 विकेट लिया है
हरभजन सिंह: IPL me सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह 10वें नंबर पर आते हैं, इन्होंने अब तक कुल 163 मैच खेले हैं, और 150 विकेट लिया है
IPL 2023 मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे मोहम्मद् शमी पहले नंबर पर आते हैं, उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट लिये हैं दोस्तो मोहम्मद् शमी 2023 मे सबसे अच्छे फास्ट बॉलर रहे हैं, शमी ने पावरप्ले मे भी सबसे ज्यादा विकेट लिया है, शमी ने पावरप्ले मे 12 विकेट लेकर इस सूची मे भी सबसे आगे हैं, मोहम्मद् सिराज पावरप्ले मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है, उन्होंने पावरप्ले मे 9 विकेट लिए है, इसी के साथ ही सिराज दूसरे नंबर पर है