IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: पहले नंबर पर है,दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी,

IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: पहले नंबर पर है,दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी,

दोस्तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया का सबसे बड़ा लीग है, इसमें कई बड़े रिकार्ड बनते हैं,आईपीएल मे एक एक गेंद पर रिकार्ड बनते हैं और रिकार्ड टूटने भी है, आज हम बात करेंगे, कि आईपीएल के एक पारी मे सबसे ज्यादा रन किन खिलाड़ियों ने बनाया है,

(1) क्रिस गेल : आईपीएल की एक पारी में सबसे या रन बनाने की लिस्ट में क्रिस गेल का नाम पहले नंबर पर आता है, इनके नाम आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकार्ड है, क्रिस गेल ने 2013 मे 66 गेंदो पर नाबाद 175 रन बनाया था, गेल ने इस पारी मे 17 छक्के और 13 चौके लगाये थे, दोस्तो क्रिस गेल के इस रिकार्ड को आज तक कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ पाया है,

(2) ब्रेंडन मैकुलम : आईपीएल की एक पारी मे सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में ब्रेंडन मैकुलम दूसरे नंबर है, इन्होंने 2008 मे 75 गेंदो मे नाबाद 158 रन बनाया था, ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले सीजन मे यह रिकार्ड बनाया था, मतलब तभी से आईपीएल की सुरुआत हुई थी,

(3) क्विंटन डी कॉक : आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में क्विंटन डी कॉक तीसरे नंबर पर है, उन्होंने 2022 मे 70 गेंद पर 140 रन बनाया था, क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज हैं,

(4) एवी डिविलियर्स: आईपीएल की एक पारी मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एवी डिविलियर्स चौथे नंबर पर आते हैं, उन्होंने 2015 me 59 गेंदो मे 133 रन बनाया था,

(5) केएल राहुल : आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में राहुल पाँचवे नंबर पर आते हैं इन्होंने 2020 को 69 गेंदो पर नाबाद 132 रन बनाया था, राहुल ने आईपीएल मे तीन सीजन में लगातार तीन बार 600 रन बनाने का रिकार्ड भी राहुल के पास है,https://kundanews.com