India women vs Australia women t20 match: पहले t20 मैच मे इस खिलाड़ी की वजह से जीती टीम इंडिया, 4, विकेट लेकर बनाया रिकार्ड,

India women vs Australia women t20 match: पहले t20 मैच मे इस खिलाड़ी की वजह से जीती टीम इंडिया, 4, विकेट लेकर बनाया रिकार्ड,

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के साथ t20 सीरीज खेली जा रही है, पहले मुकाबले मे भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बैटिंग किया,और 19.2 ओवर मे 141, रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया महिला की पूरी पूरी टीम आल आउट हो गई, जबाब मे उतरी इंडिया की टीम ने 17.4 ओवर ने एक विकेट के नुकसान पर 145, रन बनाकर, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से 9, विकेट से पहला t20 मैच जीत लिया है,

India women vs Australia women 1st t20 highlight: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बैटिंग,

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बैटिंग किया, और 19.2, ओवर मे 141, रन बनाया, ऑस्ट्रेलिया की टीम से एलिसे पेरी ने 30, गेंदो मे 37, रन बनाया, और दीप्ति शर्मा के हाथों आउट हो गई, और फोएबे लिचफील्ड ने 32, गेंदो मे 4, चौके और 3, छक्के की मदद से 49, रन बनाया, और अमनजोत कौर के हाथों आउट हो गई, ऑस्ट्रेलिया की टीम मे इन दोनों के अलावा किसी खिलाड़ी ने कोई खास रन नही बनाया, इस खराब प्रदर्शन के कारण टीम ऑस्ट्रेलिया पहला t20, मैच 9, विकेट से हार चुकी हैं,

India women vs Australia women t20 match: भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी ,

पहले t20, मैच में भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी हुई, भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम नही टिक पाई, भारतीय महिला टीम की तरफ से रेणुका सिंह ने 4, ओवर मे 24, रन देकर 1, विकेट लिया, दीप्ति शर्मा ने 4, ओवर मे 24, रन देकर, 2, विकेट लिया, अमनजीत कौर ने 2, ओवर मे 23, रन देकर 1, विकेट लिया, और टिटास साधु ने 4, ओवर मे 17, रन देकर 4, विकेट लिया, भारतीय टीम से सबसे ज्यादा विकेट टिटास साधु ने लिया,

India women vs Australia women t20 match: भारतीय महिला टीम की बैटिंग,

पहले t20 मैच मे भारतीय महिला टीम की तरफ से बेहतरीन बैटिंग हुई, ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज कुछ नही कर पाये, पहले t20 मैच मे इंडिया की टीम से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर 118 रनों की साझेदारी की और दोनों खिलाड़ी ने मिलकर भारतीय टीम को एक बेहतरीन जीत दिलाई, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 21 अतिरिक्त गेंदे फेकी हैं, सेफाली वर्मा ने 44, गेंदो मे 6, चौके और तीन छक्के की मदद से 64, रनों की पारी खेली, और स्मृति मंधाना ने 52, गेंदो मे 7, चौके और 1, छक्के की मदद से 54, रन बनाया, इन दोनों खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया ने 9, विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की है,

 

Leave a Comment