India women vs Australia women 3rd Odi highlight :तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की 190 रनों से बड़ी जीत,
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने वनडे सीरीज के 3, मैच खेले गए, तीनो मैचों मे ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को 190, रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है,ऑस्ट्रेलिया की टीम को इतनी बड़ी जीत फोएबे लिचफील्ड के 119, रनों की पारी के कारण मिली, इनके साथ कप्तान हिली ने भी 82, रनों की पारी खेली, और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई,
India women vs Australia women 3rd Odi highlight : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बैटिंग,
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, ऑस्ट्रेलिया की टीम से पहले बैटिंग करते हुए, फोएबे लिचफील्ड ने 125, गेंदो मे 119, रन बनाया, इन्होंने अपने 119, रनों की पारी मे 16, चौके और 1, छक्के लगाए, और दीप्ति शर्मा के हाथों आउट हो गई, हिली ने 85, गेंदो मे 82, रन बनाया, इन्होंने अपने 82, रनों की पारी में 4, चौके और 3, छक्के भी लगाए, और पूजा वस्त्रकार के हाथों आउट हो गई, गार्डनर ने 27, गेंदो मे 30, रन बनाया, इन्होंने अपनी इस पारी मे 4, चौके भी लगाए, और श्रेयंका के हाथों आउट हो गई, सदरलैंड ने 21, गेंदो मे 23, रन बनाया, 2, चौके और 1, छक्के भी लगाए, और अमनजीत कौर के हाथों आउट हो गई, अलाना किंग 14, गेंदो मे 26, रन बनाया और नॉट आउट रही, वेयरहम ने 8, गेंदो मे 11, रन बनाया, और नॉट आउट रही,
India women vs Australia women 3rd Odi highlight: भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी,
भारतीय महिला टीम से गेंदबाजी करती हुई, पूजा वस्त्रकार ने 10, ओवर मे 68, रन देकर 1, विकेट लिया, श्रेयंका पाटिल ने 10, ओवर मे 57, रन देकर 3, विकेट लिया, दीप्ति शर्मा ने 10, ओवर मे 53, रन देकर 1, विकेट लिया, अमनजोत कौर ने 10, ओवर में 70, रन देकर 2, विकेट लिया,
India women vs Australia women 3rd Odi highlight: भारतीय महिला टीम की बैटिंग,
भारतीय महिला टीम से दूसरी पारी मे बैटिंग करती हुई , यस्तिका भाटिया ने 14, गेंदो मे 6, रन बनाया, और मेगन शुट्ट के हाथों आउट हो गई, स्मृति मंधाना ने 29, गेंदो मे 29, रन बनाया, इन्होंने इस पारी मे 5, चौके भी लगाए , और मेगन शुट्ट के हाथों आउट हो गई, ऋचा घोष ने 29, गेंदो मे 3, चौके की मदद से 19, रन बनाया, और वेयरहैम के हाथों आउट हो गई, हरमनप्रीत कौर ने 10, गेंदो मे 3, रन बनाया, और वेयरहैम के हाथों आउट हो गई, जेमिमा रोड्रिक्स ने 27, गेंदो मे 3, चौके की मदद से 25, रन बनाया, और गार्डनर के हाथों आउट हो गई, दीप्ति शर्मा ने 39, गेंदो मे 2, चौके की मदद से 25, रन बनाया, और ये नॉट आउट रही, और बाकी सभी बल्लेबाज कुछ नही कर पाई, और जल्दी ही आउट हो गई,
India women vs Australia women 3rd Odi highlight: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की गेंदबाजी,
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से गेंदबाजी करती हुई, मेगन शुट्ट ने 6, ओवर मे 23, रन देकर 2, विकेट लिया, जार्जिया वेयरहैम ने 6.4 ओवर मे 23, रन देकर 3, विकेट लिया, अलाना किंग ने 5, ओवर मे 21 रन देकर 2, विकेट लिया, एनाबेल सदरलैंड ने 3, ओवर मे 9, रन देकर 2, विकेट लिया,