India women vs Australia women 2nd Odi Highlight :दूसरे वनडे मैच मे ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 3 रन से हराया,

India women vs Australia women 2nd Odi Highlight :दूसरे वनडे मैच मे ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 3 रन से हराया,

भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच हो रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए, 50, ओवर मे 8, विकेट के नुकसान पर 258, रन बनाया,जबाब मे उतरी भारतीय महिला टीम ने 50, ओवर में 8, विकेट के नुकसान पर मात्र 255, रन ही बना पाई, और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 3, रन से हरा दिया है, तो आइये इस मैच के बारे मे विस्तार से जानते हैं,

India women vs Australia women 2nd Odi highlight: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बैटिंग,

दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम से फोएबे लिचफील्ड ने 98, गेंद खेलकर 6, चौके लगाया, और 63, रन बनाया, हिली ने 24, गेंद खेलकर 13, रन बनाया, और पूजा वस्त्रकार के हाथों आउट हो गई, एलिसे पेरी ने 47, गेंदो मे 50, रन बनाया, और दीप्ति शर्मा के हाथों आउट हो गई, अलाना किंग ने 17, गेंदो मे 28, रन बनाया, और ये अंत तक नॉट आउट रही थी, सदरलैंड ने 29, गेंदो मे 23, रन बनाया, और दीप्ति शर्मा के हाथों आउट हो गई, और किसी बल्लेबाज ने रन नही बनाया, और ऑस्ट्रेलिया महिला ने 50, ओवर मे 258, रन बना दिया,

India women vs Australia women 2nd Odi highlight: भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी,

भारतीय महिला टीम से गेंदबाजी करते हुए, पूजा वस्त्रकार ने 10, ओवर मे 59, रन देकर 1, विकेट लिया, श्रेयंका पाटिल ने 10, ओवर मे 43, रन देकर 1, विकेट लिया, स्नेहा राणा ने 10, ओवर में 59, रन देकर 1, विकेट लिया, दीप्ति शर्मा ने 10, ओवर मे 38, रन देकर 5, विकेट लिया,

India women vs Australia women 2nd Odi highlight:भारतीय महिला टीम की बैटिंग,

भारतीय महिला टीम से यस्तिका भाटिया ने 26, गेंदो मे 14, रन बनाया, और किम गार्थ के हाथों आउट हो गई, स्मृति मंधाना ने 38, गेंदो मे 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 34, रन बनाया, और अलाना किंग के हाथों आउट हो गई, ऋचा घोष ने 117, गेंदो मे 13, चौके की मदद से 96, रन बनाया, और सदरलैंड के हाथों आउट हो गई, जेमिमा रोड्रिक्स ने 55, गेंदो मे 44, रन बनाया, और वेयरहैम के हाथों आउट हो गई, दीप्ति शर्मा 24, रन बनाकर नॉट आउट रही, इनके अलावा भारतीय महिला टीम से किसी भी बल्लेबाज ने 10, रन के आकड़े को भी नही छू पाई,

India women vs Australia women 2nd Odi highlight: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की गेंदबाजी,                 ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, एशले गार्डनर ने 10, ओवर मे 46, रन देकर 1, विकेट लिया, किम गार्थ ने 6, ओवर मे 24, रन देकर 1, विकेट लिया, एनावेल सदरलैंड ने 9, ओवर मे 47, देकर 3, विकेट लिया, और जार्जिया वेयरहैम ने 7, ओवर मे 39, रन देकर 2, विकेट लिया,

Leave a Comment