India vs sauth africa 2nd test : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका का नया रिकार्ड, 55, रन बनाकर हुई आल आउट,

India vs sauth africa 2nd test : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका का नया रिकार्ड, 55, रन बनाकर हुई आल आउट,

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी मे साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए, 23.2 ओवर में मात्र 55, ही बना पाये, और आल आउट हो गये, जबाब मे उतरी भारतीय टीम ने 34.5 ओवर में 153, रन बनाया, और आल आउट हो गये, तो चलिए दोनों टीमों के बारे में विस्तार से बात करते हैं,

India vs sauth africa 2nd test: पहली पारी में साउथ अफ्रीका टीम की बैटिंग,

साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बैटिंग करते हुए इनकी टीम से मार्करम ने 10, गेंदो मे 2, बनाया, और मोहम्मद सिराज के हाथों आउट हो गये, एल्गर ने 15, गेंदो मे 4, रन बनाया, और सिराज के हाथों आउट हो गये, टोनी डी जोरजी ने 17, गेंदो मे 10, रन बनाया, और सिराज के हाथों आउट हो गये, ट्रिस्टन स्टब्स ने11, गेंदो मे 3, रन बनाया, और बुमराह के हाथों आउट हो गये, बेदिंघम ने 17, गेंदो मे 15, रन बनाया, और सिराज के हाथों आउट हो गये, वेरिन ने 30, गेंदो मे 15, रन बनाया, और सिराज के हाथों आउट हो गये, मार्को जानसन ने बिना खाता खोले ही सिराज के हाथों आउट हो गये, केशव महाराज ने 13, गेंदो मे 3, रन बनाया, और मुकेश कुमार के हाथों आउट हो गये, रबाडा ने 13, गेंदो मे 5, रन बनाया, और मुकेश कुमार के हाथों आउट हो गये, नंद्रे बर्गर ने 11, गेंदो मे 4, रन बनाया, और बुमराह के हाथों आउट हो गये, लुंगी एनगिडी नॉट आउट रहे,

India vs sauth africa 2nd test : पहली पारी मे टीम इंडिया की गेंदबाजी,

भारतीय टीम की तरफ से पहले गेंदबाजी करते हुए, जसप्रीत बुमराह ने 8, ओवर मे 25, रन देकर 2, विकेट लिया, मोहम्मद सिराज ने 9, ओवर मे 15, रन देकर 6, विकेट लिया, मुकेश कुमार मे 2.2 ओवर मे बिना रन दिये, 2, विकेट लिया,

India vs sauth africa 2nd test : पहली पारी मे टीम इंडिया की बैटिंग,

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 55, रनों का पीछा करते हुए, भारत की टीम, से यशस्वी जयसवाल ने एक बार फिर से शून्य रन पर ही रबाडा के हाथों आउट हो गये, कप्तान रोहित शर्मा ने 50, गेंदो मे 7, चौके की मदद से 39, रन बनाया, और नंद्रे बर्गर के हाथों आउट हो गये, सुभमन गिल ने 55, गेंदो मे पांच चौके की मदद से 36, रन बनाया, और नंद्रे बर्गर के हाथों आउट हो गये, विराट कोहली ने 59, गेंदो मे 6, चौके और 1, छक्के की मदद से 46, रन बनाया और रबाडा के हाथों आउट हो गये, श्रेयस अय्यर शून्य रन पर ही नंद्रे बर्गर के हाथों आउट हो गये, केएल राहुल ने 33, गेंदो मे 8, रन बनाया, और लुंगी एनगिडी के हाथों आउट हो गये, रवींद्र जडेजा शून्य रन बनाकर लुंगी एनगिडी के हाथों आउट हो गये, और सभी बल्लेबाज शून्य रन पर ही आउट हो गये,

India vs sauth africa 2nd test : पहली पारी मे साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी,

साउथ अफ्रीका की टीम से गेंदबाजी करते हुए, रबाडा ने 11.5 ओवर मे 38, रन देकर 3, विकेट लिया, लुंगी एनगिडी ने 6, ओवर मे 30, रन देकर 3, विकेट लिया, नंद्रे बर्गर ने 8, ओवर मे 42, रन देकर 3, विकेट लिया,

Leave a Comment