India vs sauth africa 2nd test:दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा की हुई छुट्टी, अब ये दो खिलाड़ी मचायेंगे तूफान,

India vs sauth africa 2nd test: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया करेगी,जीत से नए साल की सुरुआत,

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 32 रन से हराया, अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत कर नए साल का शुरुआत करना चाहेगी,पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया अपना प्लेइंग 11, मे बदलाव करेगी, दूसरे टेस्ट मे मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को टीम मे सामिल किया जा सकता है, और पूरी टीम वही रहने वाली है, अगर बात करे साउथ अफ्रीका के टीम की तो इनकी टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर आगे चल रही है, इसलिए इनकी टीम मे कोई बदलाव नही होगा, अब बात करते हैं, दोनों टीमों की प्लेइंग 11, के बारे दोनों टीमों की क्या रहने वाली है,

India vs sauth africa 2nd test : भारतीय टीम की प्लेइंग 11,

(1) सुभमन गिल

(2) रोहित शर्मा (कप्तान)

(3) यशस्वी जयसवाल

(4) विराट कोहली

(5) श्रेयस अय्यर

(6) केएल राहुल ( विकेटकीपर)

(7) रवींद्र जडेजा

(8) शार्दुल ठाकुर

(9) मुकेश कुमार

(10) मोहम्मद सिराज

(11) जसप्रीत बुमराह

India vs sauth africa 2nd test: साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11,

 

(1) एडम मार्करम

(2) एल्गर

(3) टोनी डी जोरजी

(4) कीगन पीटरसन

(5) बेदिंघम

(6) वेरिन (विकेट कीपर)

(7) मार्को जानसन

(8) जेराल्ड कोएत्जी

(9) कगीसो रबाडा

(10) नंद्रे बर्गर

(11) तबरेज शम्सी

India vs sauth africa Hed to hed record: दोनों टीमों का टेस्ट मैच में हेड टू हेड रिकार्ड,

भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में एक दूसरे के साथ अब तक कुल 43, मैच खेले हैं, इन 43, मैचों मे भारत ने 15, मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18, मैच जीता है, और 10, मैच ड्रा हुआ, इस रिकार्ड को देखने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है,

India vs sauth africa 2nd test : पिच कैसी रहने वाली है,

दूसरे टेस्ट मैच न्यूलैंडस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा, यहाँ की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सहायता मिलती है, इस पिच पर जो टीम पहले बैटिंग करेगी,उनका जीतने का चांस ज्यादा रहता है, पहली पारी मे यहाँ की पिच पर बैटिंग करना आसान होगा,

Leave a Comment