India vs sauth africa 2nd ODI : साउथ अफ्रीका से हराने के बाद राहुल की टेंशन बढ़ी

India vs sauth africa 2nd ODI : साउथ अफ्रीका से हराने के बाद राहुल की टेंशन बढ़ी

India vs sauth africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सेंट जार्ज पार्क में खेला गया, इस मैच मे कप्तान मारकरम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,

India vs sauth africa: टीम इंडिया की बैटिंग हुई प्लाफ

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए , 50 ओवर मे 211 रन बनाया, टीम इंडिया की तरफ से ऋतुराज गायकवाड एक बार फिर से फ्लाप हुए, साई सुदर्शन ने एक बार फिर से अच्छी पारी खेली, उन्होंने 83 गेंदो मे 62 रन बनाये, और राहुल ने भी कप्तानी पारी खेली, राहुल ने 64 गेंदो मे 56 रन बनाये, इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कोई रन नही बना पाये,

India vs sauth africa: साउथ अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने आज के मैच में अच्छी गेंदबाजी की, अगर हम बात करे नांद्रे बर्गर की तो उन्होंने आज बढ़िया गेंदबाजी की है, बर्गर ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिया, ब्यूरन हैंड्रिक्स ने 9.2 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया, और केशव महाराज ने 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिया, विलियम्स और मारकरम दोनों ने एक एक विकेट लिया,

India vs sauth: साउथ अफ्रीका की बैटिंग मे दिखा पावर

साउथ अफ्रीका की टीम से ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी सुरुआत दी, साउथ अफ्रीका की टीम से रीजा हैंड्रिक्स ने 81 गेंदो मे 52 रन बनाया, और उनका साथ देते हुए, टोनी डी जोरजी ने 122 गेंदो मे 121 रन बनाया, और रासी वैन डेर डुसेन ने 51 गेंदो मे 36 रन बनाया, और भारत से मैच जीत गये, अब तीसरा मुकाबला टक्कर का होगा,

Leave a Comment