India vs sauth africa 1st test match: पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड
India vs sauth africa 1st test : पहला टेस्ट मैच कहाँ पर खेला जायेगा,
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2, टेस्ट मैच खेला जायेगा, पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन मे खेला जाने वाला है, अब बात करते हैं, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है,
India vs sauth africa 1st test : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पहले टेस्ट मैच के लिए इंडिया की प्लेइंग 11
(1) रोहित शर्मा ( कप्तान),
(2) ऋतुराज गायकवाड,
(3) श्रेयस अय्यर,
(4) शुबमन गिल,
(5) विराट कोहली,
(6) यशस्वी जयसवाल,
(7) रविचंद्रन अश्विन,
(8) रवींद्र जडेजा,
(9) शार्दुल ठाकुर,
(10) केएलराहुल ( विकेटकीपर),
(11) श्रीकार भरत
(12) जसप्रीत बुमराह,
(13) मोहम्मद सिराज,
(14) मुकेश कुमार,
(15) प्रसिद्ध कृष्णा,
पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
(1) डीन एल्गर,
(2) कीगन पीटरसन,
(3) टेम्बा बवुमा, (कप्तान)
(4) टोनी डी जोरजी,
(5) ट्रीस्टन स्टब्स,
(6) एडम मार्कम,
(7) मार्को जानसेन,
(8) विलेम मुल्दर,
(9) डेविड बेडिंगहाम,
(10) कैइल वेरेन्ने,
(11) गेराल्ड कोएत्जी(12) कगिसो रबाडा,
(13) केशव महराज,
(14) लुंगी निड़ी,
(15) नंद्रे बर्गर,
पिच रिपोर्ट : सेंचुरियन की पिच बॉलिंग पिच है, इस पिच पर तेज गेंदबाज को ज्यादा हेल्प मिलती है, यहाँ की पिच पर तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं, यहाँ की पिच पर स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो इस पिच पर दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है,
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड टेस्ट मैच
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल मिलाकर 42 मैच हुआ है, दोनों टीमे आपस में 42 बार आमने सामने हुए हैं, इनमें से 15 मैच भारत ने जीता है, और साउथ अफ्रीका 17 मैच जीत चुका है, 10 मैच ड्रा हुआ है, इन मैचों का कोई नतीजा नही निकला,