India vs sauth africa 1st test highlight: पहले टेस्ट मैच में इस बड़े कारण से हारी टीम इंडिया,

India vs sauth africa 1st test highlight: पहले टेस्ट मैच में इस बड़े कारण से हारी टीम इंडिया,

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हारने की सबसे बड़ी वजह यह है, कि इनकी ओपनिंग जोड़ी दोनों पारियों मे रन नही बना पाई, यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों मे कुछ खास प्रदर्शन नही किया, रोहित शर्मा ने पहली पारी में 6 गेंदो का सामना किया और एक भी रन नही बना पाये,और शून्य रन पर बिना खाता खोले ही रबाडा के हांथों से आउट हो गये, रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 8 गेंदो का सामना किया और शून्य पर आउट हो गये, रोहित शर्मा को दोनों पारियों मे रबाडा ने ही आउट किया, अब बात करे यशस्वी जयसवाल की तो इन्होंने भी पहली पारी में 18 गेंदो मे 5 रन ही बना पाये और नंद्रे बर्गर के हाथो आउट हो गये, यशस्वी जयसवाल दूसरी पारी मे भी कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाये और जल्दी ही आउट हो गये, जयसवाल ने दूसरी पारी में भी 5 रन बनाया, ये है सबसे बड़ी वजह मैच हारने की जब दोनों ओपनिंग बल्लेबाज कुछ रन ही नही बना पायेंगें तो अच्छी सुरुआत नही होगी, तो आगे आने वाले बल्लेबाज कितना रन बना पायेंगे, सीधी बात बताये तो टीम इंडिया का मैच हारने की सबसे बड़ी वजह इनकी बैटिंग अच्छी नही हो पाई,

India vs sauth africa 1st test highlight, भारतीय बल्लेबाजो का साउथ अफ्रीका के सामने खराब प्रदर्शन,

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी मे भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाये बात करे इनकी बैटिंग की तो पहली पारी मे रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गये और दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए, यशस्वी जयसवाल पहली पारी मे 5 रन बनाके आउट हुए, और दूसरी पारी मे भी जयसवाल 5 रन ही बना पाये,

India vs sauth africa 1st test highlight: भारतीय टीम की दोनों पारियों के बैटिंग

टीम इंडिया की पहली पारी मे बैटिंग,
रोहित शर्मा 14 गेंदो मे 5 रन बनाकर रबाडा के हाथों से आउट हो गये,
यशस्वी जयसवाल पहली पारी मे 37 गेंदो मे 17 रन बनाकर नंद्रे बर्गर के हाथ से आउट हो गये, सुभमन गिल भी 12 गेंद मे 2 रन बनाकर नंद्रे बर्गर के हाथो से आउट हो गये, विराट कोहली ने 64 गेंदो मे 38 रन बनाया और रबाडा ने उन्हे आउट कर दिया, बात करे श्रेयस अय्यर की तो इन्होंने 50 गेंद मे 31 रन बनाया, और रबाडा के हाथो अपना विकेट खो दिया, पहली पारी मे राहुल के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 40 का आकडा नही पार किया, पहली पारी में राहुल ने 137 गेंदो का सामना किया और 101 रन बनाया, अब बात करते है,
दूसरी पारी की बैटिंग,

इंडिया की टीम से फिर रोहित शर्मा और जयसवाल दोनो ने मिलकर 10 रन भी नही बना पाये और जल्दी ही आउट हो गये, दूसरी पारी मे विराट कोहली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास रन नही बना पाये, अगर बात करे विराट कोहली की तो इन्होंने दूसरी पारी में काफी अच्छी बैटिंग की और 82 गेंदो मे 76 रन बनाया, और टीम इंडिया 131 रन पर आल आउट हो गई,

टीम साउथ अफ्रीका की बैटिंग

पहले टेस्ट मे साउथ अफ्रीका को 245 रनो का लक्ष्य मिला था, साउथ अफ्रीका की टीम से एल्गर ने 287 गेंदो मे 185 रनों की बेहतरीन पारी खेली, और बेडिंघम ने 87 गेंदो मे 56 रन बनाया, साउथ अफ्रीका की टीम से मार्को जानसन ने 147 गेंदो मे 84 रन बनाया, बाकी सभी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नही बना पाये, इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने इंडिया को 31 रनों से हरा दिया,

India vs sauth africa test match highlight, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से पहली पारी मे रबाडा ने 20 ओवर मे 59 रन देकर 5 विकेट लिया, नंद्रे बर्गर ने 15.4 ओवर मे 50 रन देकर 3 विकेट लिया, मार्को जानसन ने 1 विकेट लिया ,

अब बात करे दूसरी पारी की तो साउथ अफ्रीका की टीम से रबाडा ने 12 ओवर मे 32 रन देकर 2 विकेट लिया, नंद्रे बर्गर ने 10 ओवर मे 33 रन देकर 4 विकेट लिया, मार्को जानसन ने 7.1 ओवर मे 36 रन देकर 3 विकेट लिया, और किसी गेंदबाज को विकेट नही मिला, अब बात करते हैं, इंडिया के गेंदबाजों के बारे मे तो आइये बताते हैं,

India vs sauth africa 1st test highlight: टीम इंडिया की गेंदबाजी

पहले टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करे तो सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमरा लिया है, बुमराह ने 26.4 ओवर मे 69 रन देकर 4 विकेट लिया, सिराज सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए उन्होंने 24 ओवर मे 91 रन दिया और 2 विकेट हासिल किया, सार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, और अश्विन ने एक, एक अपने नाम किया,
टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच 31 रनों से हार गई है,

Leave a Comment