India vs sauth africa 1st test highlight : पहले टेस्ट मैच में रबाडा के तूफान के आगे विराट और रोहित भी नही टिक पाये,
पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है, पहले दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है, रबाडा ने भारत के 5 विकेट अपने नाम कर लिया है, साफ तौर पर कहे तो पहला दिन रबाडा के नाम रहा,
India vs sauth africa 1st test highlight : टीम इंडिया की बैटिंग ,
यशस्वी जायसवाल : टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदो मे 17 रन बनाकर नंद्रे बर्गर की गेंद पर काॅट वेरिन के हांथों कैच आउट हो गए,
रोहित शर्मा : पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा बड़े सस्ते में आउट हो गये , रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 5 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए,
विराट कोहली : विराट कोहली 64 गेंद पर 38 रन बनाकर रबाडा के हांथों बोल्ड आउट हो गये,
सुबमन गिल : पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सुबमन गिल भी 12 गेंदो मे 2 रन बनाकर नंद्रे बर्गर के हांथों बोल्ड आउट हो गए,
श्रेयस अय्यर : टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर 50 गेंदो मे 31 रन बनाकर रबाडा के हांथों बोल्ड आउट हो गए,
केएल राहुल: पहली पारी में राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, राहुल अभी तक 105 गेंद खेलकर 70 रन बनाया है, और मैदान पर अभी डटे हुए हैं,
रविचंद्रन अश्विन : पहली पारी में अश्विन ने भी निराश किया, और 11 गेंदो मे 8 रन बनाकर रबाडा के हांथों बोल्ड हो गए,
शार्दुल ठाकुर : पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर भी कुछ नही कर पाए, और 33 गेंदो मे 24 रन बनाकर रबाडा के हांथों बोल्ड हो गए,
जसप्रीत बुमरा : पहली पारी में बुमरा ने 19 गेंद खेलकर 1 रन बनाया, और मार्को जानसन के हाँथ से बोल्ड आउट हो गए,
मोहम्मद सिराज : मोहम्मद सिराज 10 गेंद खेलकर अभी मैदान पर रुके हुए हैं,
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी
कगिसो रबाडा : रबाडा ने अब तक17 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है रबाडा ने 3 ओवर मेडन भी डाला है
मार्को जानसन : मार्को जानसन ने 15 ओवर किया है और 52 रन दिया है, और एक मेडन ओवर भी फेका है,
नंद्रे बर्गर : नंद्रे बर्गर ने 15 ओवर मे 50 रन दिया है और 2 विकेट भी अपने नाम किया है, बर्गर ने इनमें से 4 ओवर मेडन फेका है