India vs new zealand : t20 क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार, मात्र 66, रनो पर आल आउट,
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच एक ऐसा t20, मुकाबला हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड की टीम कभी नही भूल पायेगी, यह मुकाबला 1, फरवरी 2023, को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच मे इंडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, इंडिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए, 20, ओवर मे 4, विकेट के नुकसान पर 234, रन बनाया , जबाब मे उतरी न्यूजीलैंड की टीम 234, रनो का पीछा करते हुए, 12.1 ओवर मे मात्र 66, रन बनाकर आल आउट हो गई , इस मैच मे न्यूजीलैंड की टीम 168, रनो से हार गई , यह उनके जीवन की सबसे बड़ी हार है, चलिए इस मैच के बारे में विस्तार से बात करते हैं,
India vs new Zealand : टीम इंडिया की बल्लेबाजी,
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, अपनी टीम को अच्छी सुरुआत दी, लेकिन ईशान किशन का विकेट जल्दी ही गिर गया, ईशान किशन मात्र 1, रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल के हाथों आउट हो गये, दूसरी तरफ सुभमन गिल खतरनाक अंदाज मे बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें विकेट गिरने से कोई फर्क नही पड़ा, गिल अपने अंदाज में बैटिंग करते हुए, मात्र 63, गेंदो मे 126, रन बना दिया, सुभमन गिल ने इस शतकीय पारी में 12, चौके और 7, छक्के लगाए थे, राहुल त्रिपाठी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की त्रिपाठी ने 22, गेंदो मे 4, चौके और 3, छक्के की मदद से 44, रन बनाया, और ईश सोढ़ी के हाथों आउट हो गये, हार्दिक पांड्या ने भी अच्छी पारी खेली हार्दिक ने 17, गेंद खेलकर 4, चौके और 1, छक्के की मदद से 30, रन बनाया, और डेरिल मिशेल के हाथों आउट हो गये, सूर्यकुमार यादव ने भी खतरनाक अंदाज मे बैटिंग की सुरुआत की लेकिन 13, गेंद खेलकर 1, चौके और 2, छक्के की मदद से मात्र 24, रन ही बना पाए, ब्लेयर टिकनर के हाथों आउट हो गये, टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को 234, रनो का विशाल लक्ष्य दिया,
India vs new Zealand : न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजी,
न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजी मे कुछ खास दम नही दिखा, और इनके सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई, न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने 1, ओवर मे 6, देकर 1, विकेट लिया, और ईश सोढ़ी ने 3, ओवर मे 34, रन देकर 1, विकेट लिया, टिकनर की सबसे ज्यादा पिटाई हुई, इन्होंने 3, ओवर मे 50, रन दिया, और बड़ी मुश्किल से उनको 1, विकेट मिला, ब्रेसवेल ने 1, ओवर मे 8, रन देकर 1, विकेट लिया,
India vs new Zealand: न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी,
न्यूजीलैंड की टीम 234, रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मात्र 66, रन ही बना सकी, इनकी टीम से केवल डेरिल मिशेल ने 35, रन बनाया, मिशेल की इस 35, रनो की पारी में 1, चौका और 3, छक्के भी शामिल है,
मिशेल के अलावा और कोई भी बल्लेबाज 10, रन के आकड़े को भी नही छू पाये, और अभी खिलाड़ीयो ने एक के बाद एक अपना विकेट खोते रहे नतीजा यह निकला कि न्यूजीलैंड की टीम 20, ओवर के पहले ही 66, रन बनाकर आल आउट हो गई,
India vs new Zealand: भारतीय टीम की गेंदबाजी,
भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए एक बेहतरीन जीत अपने नाम दर्ज की है, भारत के सभी गेंदबाज अच्छे फाम मे दिखे, खासतौर पर हार्दिक पांड्या भी अच्छे लय मे दिखे, हार्दिक पांड्या ने 4, ओवर मे 16, रन देकर 4, विकेट अपने नाम किया, अर्शदीप सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की इन्होंने 3, ओवर मे 16, रन देकर 2, विकेट लिया, उमरान मलिक ने 2.1 ओवर मे 9, रन देकर 2, विकेट लिया, शिवम मावी ने 2, ओवर मे 12, रन देकर, 2, विकेट लिया, और न्यूजीलैंड की टीम को 12.1 ओवर मे ही आल आउट कर दिया, ये भारतीय टीम की न्यूजीलैंड टीम से एक बड़ी जीत है, इस हार को न्यूजीलैंड की टीम हमेशा याद रखेगी,