India vs England test match highlights: पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड ने 28, रनों से करारी दी मात ,

India vs England test match highlights: पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड ने 28, रनों से करारी दी मात ,

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटर नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 64.3 ओवर में 10, विकेट के नुकसान पर 246, रन बनाया, इंग्लैंड टीम की तरफ से पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70, रनों की पारी खेली,जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 246, रनों का पीछा करते हुए, 121, ओवर में 10, विकेट के नुकसान पर 436, रन बनाया, भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल ने 80, रन बनाया, और के एल राहुल ने भी 86, रनों की पारी खेली, रवींद्र जडेजा ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 87, रन बनाया, दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 102.1 ओवर में 10, विकेट के नुकसान पर 420, रन बनाया,इंग्लैंड की टीम से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन ओली पोप ने बनाया, पोप ने 196, रनों की पारी खेली, ओली पोप अपने दोहरे शतक बनाने से मात्र 4, रन से चूक गए, जवाब में उतरी भारत की टीम ने 69.2 ओवर में 202 रन बनाकर आल आउट हो गए, और

नतीजा यह निकला कि भारतीय टीम को 28, रनों से हार का सामना करना पड़ा,

इंग्लैंड की दोनों पारी की बल्लेबाजी ,
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 64.3 ओवर में 10, विकेट के नुकसान पर 246, रन बनाया, इंग्लैंड की टीम से सबसे ज्यादा रन कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाया, बेन स्टोक्स ने 88, गेंद खेलकर 70, रन बनाया, और इंग्लैंड की टीम से बेयरस्टो ने 58, गेंद खेलकर 37, रन बनाया, दकेत ने भी 39, गेंद खेलकर 35, रन बनाया, और इनकी टीम से किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, और 246, रन बनाकर इंग्लैंड की टीम आल आउट हो गई,
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने अपनी बल्लेबाजी ने सुधार किया और इनकी टीम से ओली पोप ने 278, गेंद खेलकर 196, रन बनाया, जिसमें इन्होंने 21, चौके लगाए,और डकेत ने 52, गेंद खेलकर 47, रन बनाया,और फाक्स ने 81, गेंद खेलकर 34, रन बनाया, इस तरह इनकी टीम ने दूसरी पारी में 10, विकेट के नुकसान पर 420, रन बनाया,

टीम इंडिया की दोनों पारी में गेंदबाजी
भारतीय टीम ने पहले पारी में गेंदबाजी करते हुए, इंग्लैंड की टीम को 246, रनों पर ही आल आउट कर दिया था, भारतीय टीम से गेंदबाजी करते हुए,जसप्रीत बुमराह ने 8.3 ओवर में 28, रन देकर 2, विकेट लिया, रवींद्र जडेजा ने 18, ओवर में 88, रन देकर 3, विकेट लिया, और रवि चंद्रन अश्विन ने 21, ओवर में 68, रन देकर 3, विकेट लिया,और अक्षर पटेल ने भी कमाल की गेंदबाजी की है, अक्षर पटेल ने भी 13, ओवर में 33, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया,
दूसरी पारी में भारतीय टीम से गेंदबाजी करते हुए, रवींद्र जडेजा ने 34, ओवर में 131, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया,अक्षर पटेल ने 16, ओवर में 74, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया,और अश्विन ने 29, ओवर में 126, रन देकर 3, विकेट अपने नाम किया,बुमराह ने 16.1 ओवर में 41, रन देकर 4, विकेट अपने नाम किया,

टीम इंडिया की दोनों पारी की बल्लेबाजी
भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, रोहित शर्मा ने 24, रन बनाया, और यशस्वी जायसवाल ने 74, गेंद खेलकर 80, रन बनाया,राहुल ने 123, गेंद खेलकर 86, रन बनाया, और रवींद्र जडेजा ने 180, गेंद खेलकर 87, रन बनाया, भरत ने 41, रनों की पारी खेली और पहली पारी में भारतीय टीम ने 10, विकेट के नुकसान पर 436, रन बनाया,
दूसरी पारी में भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई, और जल्दी ही आल आउट हो गई, भारतीय टीम से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 58, गेंद खेलकर 39, रन बनाया, और राहुल ने 48, गेंद खेलकर 22, रन बनाया,और भरत ने 59, गेंद खेलकर 28, रन बनाया और भारतीय टीम से किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, और 202, रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई,

इंग्लैंड टीम की दोनों पारी की गेंदबाजी
इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए,अच्छी गेंदबाजी की है, इंग्लैंड की टीम से सबसे ज्यादा विकेट रुट ने लिया है, रुट ने 29, ओवर में 79, रन देकर 4, विकेट लिया है, और रेहान अहमद ने 24, ओवर 105, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया,और टॉम हार्टले ने 25, ओवर में 131, रन देकर 2, विकेट लिया, जैक लीच ने 26, ओवर में 63, रन देकर 1, विकेट लिया
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम से गेंदबाजी करते हुए,जो रुट ने 19, ओवर में 41, रन देकर 1, विकेट लिया,और जैक लीच ने 10, ओवर में 33, रन देकर 1, विकेट लिया, और टॉम हार्तले ने 26.2 ओवर में 62, रन देकर 7, विकेट अपने नाम किया, और इस तरह इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 202, रनों पर ही आल आउट कर दिया, नतीजा यह निकला कि भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 28, रनों से हार गया है,

https://youtube.com/@AtoZsports377

https://kundanews.com/pakistan-vs-newzealand/

https://kundanews.com/

Leave a Comment