India vs England test match : भारत और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की ताजा न्यूज, हार्दिक पांड्या हुए टीम में शामिल,

India vs England test match : भारत और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की ताजा न्यूज, हार्दिक पांड्या हुए टीम में शामिल,

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाला है, ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह जानने की इच्छा जरूर होगी, की इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट में भारत की तरफ से कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे,आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि हार्दिक पांड्या चोट लगने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह फिट है, इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या भी टीम से जुड़ चुके है,हार्दिक के जाने के बाद टीम इंडिया को इनकी कमी का जोखिम उठाना पड़ा है,हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी है, जो गेंद और बैट दोनों से ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इनके साथ ही पहले टेस्ट मैच में ईशान किशन को भी मौका दिया गया है, ईशान किशन जो काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे,उन्हें भी पहले टेस्ट में मौका मिला है, ईशान किशन बाए हाथ के खतरनाक बल्लेबाज है, उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी रन बनाया है, अब देखने वाली बात यह होगी कि पहले टेस्ट मैच में कौन सी टीम जीतेगी, क्योंकि भारत ने आखिरी बार 2007, में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 3, टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से जीता था, इसके बाद भारत ने इंग्लैंड टीम से टेस्ट में कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाया है, अब देखने वाली बात यह रहेगी कि भारतीय टीम इंग्लैंड टीम से जीतकर इस रिकॉर्ड को तोड़ पायेगी कि नहीं कमेंट करके जरूर बताएं, अब बात करेंगे दोनों टीमों की प्लेयिंग 11, क्या रहने वाली है,

भारतीय टीम
(1) रोहित शर्मा कप्तान

(2) शुबमन गिल

(3) विराट कोहली

(4) श्रेयस अय्यर

(5) ईशान किशन, विकेटकीपर,

(6) केएल राहुल,

(7) हार्दिक पांड्या,

(8) सूर्यकुमार यादव,

(9) रवींद्र जडेजा,

(10) शार्दुल ठाकुर,

(11) जसप्रीत बुमराह,

(12) मोहम्मद सिराज,

(13) कुलदीप यादव,

(14) मोहम्मद शमी,

(15) रवि चंद्रन अश्विन,

इंग्लैंड टीम

(1)जॉनी बेयरस्टो,

(2) डेविड मलान,

(3) जो रुट,

(4) हैरी ब्रूक,

(5) जोश बटलर,

(6) लिविंगस्टोन,

(7) मोईन अली,

(9) सैम कुरेन,

(10) डेविड विली,

(11) आदिल राशिद

(12) एटकिंसन,

(13) बेन स्टोक्स,

(14) मार्क वुड,

(15) क्रिस वोक्स,

(16) रीस टापले,

https://kundanews.com/pakistan-vs-newzealand/

https://youtube.com/@AtoZsports377/

https://kundanews.com/

Leave a Comment