India vs England 3rd test Highlights:भारत ने इंग्लैंड को 434, रनों से दी करारी मात, यशस्वी जायसवाल ने फिर से रचा इतिहास,

India vs England 3rd test

(India vs England 3rd test Highlights)भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीसरे मुकाबले में भारत ने एक बहुत बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की है,भारतीय टीम ने इंग्लैड को तीसरे टेस्ट मैच में 434, रनों से हराया है, यह इंग्लैंड टीम की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है,भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी पारी के दम पर मैच को एकतरफा बना दिया, आपको जानकारी के लिए बता दू की तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने 214, रनों की बेहतरीन पारी खेली, और अंत तक नाबाद रहे, अब बात करते है,भारतीय टीम की बल्लेबाजी के बारे में विस्तार रूप से किस खिलाड़ी ने कितना रन बनाया है,

India vs England 3rd test Highlights:भारतीय टीम की पहले पारी में बल्लेबाज

India vs England 3rd test Highlights

India vs England 3rd test Highlights


भारतीय टीम ने पहले पारी में 10, विकेट के नुकसान पर 445, रनों का स्कोर बनाया था, पहली पारी में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 196, गेंद खेलकर 14, चौके और 3, छक्के की मदद से 131, रन बनाया,पहले दिन के खेल में सुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने ज्यादा रन नहीं बनाया और जल्दी ही आउट हो गए, वही अगर बात करे रवींद्र जडेजा की तो इन्होंने भी एक शतकीय पारी खेली , रवींद्र जडेजा ने 225, गेंद को खेलकर 9, चौके और 2, छक्के की मदद से 112, रनों की दमदार पारी खेली, इनके अलावा सरफराज खान ने भी अच्छी पारी खेली, सरफराज ने अपने डेब्यू मैच में ही 62, रनों की पारी खेली, ध्रुव जुरेल ने भी काफी प्रभावित किया है, इन्होंने भी 46, रनों की पारी खेली, और अपनी टीम को 445, रनों तक ले जाने में पूरी तरह से सहयोग किया,भारतीय टीम से सभी बल्लेबाजी ने रन बनाया, बस सुभमन गिल ही शून्य रन पर ही आउट हो गए थे, अब बात करते है, भारतीय टीम की दूसरी पारी के बारे में कि इस पारी में किसने कितना रन बनाया है,

India vs England 3rd test Highlights:भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी

India vs England 3rd test Highlights


India vs England 3rd test Highlights

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा 19, रन ही बना कर आउट हो गए थे, यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में खतरनाक अंदाज में 214, रनों की पारी खेली, इस दौरान इन्होंने 14, चौके और 12, चौके भी लगाए, और एक खास बात यह है कि यशस्वी जायसवाल इस मैच की दूसरी पारी में अंत तक नॉट आउट रहे हैं, वही बात करे सुभमन गिल की तो इन्होंने भी तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की पारी खेली, इन्होंने 91, रनों की पारी खेली, और रन आउट हो गए,अगर हम बात करे सरफराज खान की तो ये लगातार रन बना रहे है, इन्होंने पहली पारी में भी 62, रनों की पारी खेली थी , और दूसरी पारी में भी 68, रनों की पारी खेलकर अंत तक नॉट आउट रहे हैं,और इस तरह भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी 4, विकेट के नुकसान पर 430, रानी का स्कोर खड़ा कर दिया था,अब बात करते है, इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी के बारे में कि किस गेंदबाज ने कितना विकेट लिया है,

India vs England 3rd test Highlights:इंग्लैंड टीम की पहली पारी में गेंदबाजी

India vs England 3rd test Highlights

इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए, काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, इनकी टीम से जेम्स एंडरसन ने 25, ओवर में 61, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया, टॉम हॉर्टली ने 40, ओवर में 109, रन देकर एक विकेट लिया है, वही अगर जो रूट की बात करे तो इन्होंने 16, ओवर में 70, रन देकर एक विकेट लिया है, इंग्लैंड टीम से रेहान अहमद ने 22, ओवर में 85, रन देकर 2, विकेट किया है,मार्क वुड ने 27.5 ओवर में 114, रन देकर 4, विकेट किया है,

India vs England 3rd test Highlights:इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में गेंदबाजी


इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए, भारतीय टीम के मात्र 4, बा एक ही गिरा पाई, दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम की तरफ से जो रूट ने 27, ओवर में 111, रन देकर 1, विकेट लिया है, वही टॉम हॉर्टली ने 23, ओवर में 78, रन देकर 1, विकेट लिया है, और रेहान अहमद ने 25, ओवर में 108, रन देकर 1, विकेट लिया है,

India vs England 3rd test Highlights:इंग्लैंड टीम की पहले पारी में बल्लेबाजी

India vs England 3rd test Highlights


इंग्लैंड टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, जैक क्राली ने 15, रन ही बनाया, और आउट हो गए,ओली पोप भी 39, रन बनाकर आउट हो गए, डकेट ने पहली पारी में 153, रनों की बेहतरीन पारी खेली, बेयरस्टो शून्य रन पर ही आउट हो गए,बेन स्टोक्स ने 41, रनों की पारी खेली, फॉक्स 13, रन ही बना पाए, और जल्दी ही आउट हो गए, रेहान अहमद भी 6, रन बनाकर आउट हो गए, इंग्लैंड टीम की तरफ से पहली पारी में मात्र डकेट ने ही शतकीय पारी खेली, इनके अलावा और किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया, और नतीजा यह निकला कि इंग्लैंड की टीम 319, रन पर ही आउट हो गई,

India vs England 3rd test Highlights:इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाज

India vs England 3rd test Highlights


इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में भी खराब बल्लेबाजी की है, इंग्लैंड टीम की तरफ से जैक क्राली 11, रन बनाकर आउट हो गए थे,वही बेन डकेट भी 4, रन बनाकर आउट हो गए, ओली पोप भी अपनी टीम के लिए मात्र 3, रन ही बना पाए, जी रूट भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, उन्होंने केवल 7, रन ही बनाया,जॉनी बेयरेस्टो 4, रन बनाकर आउट हो गए, बेन स्टोक्स 15, रन बनाकर आउट हो गए,और बेन फॉक्स भी 16, रन बनाकर आउट हो गए, रेहान अहमद शून्य पर ही आउट हो गए, टॉम हार्टले भी 16, रन बनाकर आउट हो गए, वही बात करे मार्क वुड की तो इन्होंने 33, रनों की पारी खेली, इस तरह इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मात्र 122, रन पर ही आल आउट हो गई, और नतीजा यह निकला कि इंग्लैंड की टीम यह मैच 434, रानी से हार गई है,

India vs England 3rd test Highlights:भारतीय टीम की पहले पारी में गेंदबाजी

India vs England 3rd test Highlights


भारतीय टीम ने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की है, भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, जसप्रीत बुमराह ने 15, ओवर में 54, रन देकर 1, विकेट लिया है,रविचंद्रन अश्विन ने 7, ओवर में 37, रन देकर 1, विकेट लिया है, वही अगर बात करे मोहम्मद सिराज की तो इन्होंने 21.1, ओवर में 84, रन देकर 4, विकेट लिया है, अगर रवींद्र जडेजा की बात करे तो इन्होंने भी कमाल की गेंदबाजी की है, रवींद्र जडेजा ने 10, ओवर में 51, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया है,

India vs England 3rd test Highlights:भारतीय टीम की दूसरे पारी में गेंदबाज

India vs England 3rd test Highlights


भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी काफी खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी की है, भारत की तरफ से दाइसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए, जसप्रीत बुमराह ने 8, ओवर में 18, रन देकर मात्र 1, बा केक ही लिया है, रविचंद्रन अश्विन ने 6, ओवर में 19, रन देकर 1, विकेट लिया है, वही अगर बात करे कुलदीप यादव की तो इन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है, कुलदीप यादव ने 8, ओवर में 19, रन देकर 2, विकेट लिया है, वह अगर बात करे रवींद्र जडेजा की तो उन्होंने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की है, रवींद्र जडेजा ने 12.4 ओवर में ही 41, रन देकर 5, विकेट लिया है, इस तरह भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 122, रन पर ही आल आउट कर दिया, इस तरह भारत की टीम तीसरा टेस्ट मैच 434, रनों से जीत चुकी है,

दोस्तो भारत और इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच (India vs England 3rd test Highlights) के बारे में यह आर्टिकल पढ़कर आप सभी को जरूर पसंद आएगा, क्योंकि इस मैच की दोनो पारियों की पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है,दोस्तो अगर यह आर्टिकल पढ़कर कुछ जानकारी मिले तो इस आर्टिकल को दोस्तो में शेयर जरूर करें

Leave a Comment