India vs England 3rd test 2nd day:बेन डकेट ने जड़ा तूफानी शतक, इस खिलाड़ी ने बढ़ाई भारतीय टीम की मुस्किले,

India vs England 3rd test 2nd day

India vs England 3rd test 2nd day के मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने 130, ओवर में 10, विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड टीम को 445, रनों का लक्ष्य दिया है, दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 445, रनों का पीछा करते हुए,35, ओवर में 2, विकेट के नुकसान पर 207, रन बना लिया है, अभी इंग्लैंड टीम को 238, रन और बनाना है,फिलहाल दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, और अभी भी भारतीय टीम इंग्लैंड से अभी बहुत आगे चल रहा है,

India vs England 3rd test भारतीय टीम की दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी

India vs England 3rd test 2nd day

India vs England 3rd test 2nd day,मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है, पहले दिन का खेल जब समाप्त हुआ था, तब रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे, दूसरे दिन की शुरुआत इन्ही दोनो ने की और इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 225, गेंद को खेलकर 112, रन बनाया,इस पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने 9, चौके और 2, छक्के भी लगाए, इनके साथ कुलदीप यादव बैटिंग करते हुए, मात्र 4, रन ही बना पाए और दल्दी ही आउट हो गए, कुलदीप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने के लिए आए, ध्रुव जुरेल ने 104, गेंद खेलकर 2, चौके और 3, छक्के की मदद से 46, रन बनाया, इनके बाद आलराउंदर बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने 89, गेंद खेलकर 6, चौके की मदद से 37, रन बनाया, जसप्रीत बुमराह ने भी काफी रन बनाया,बुमराह ने 28, गेंद खेलकर 3, चौके और 1, छक्के की मदद से 26, रन बनाया, एक गेंदबाज होकर इतना रन बनाना अपने आप में एक बड़ा काम है, जो बुमराह ने करके दिखाया है,सिराज 3, रन बनाकर नॉट आउट रहे, ये थी भारतीय टीम की दूसरे दिन के बल्लेबाजी की पूरी जानकारी जो मैने आप सभी को पूरे विस्तार रूप से बताया है,

India vs England 3rd test दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी

India vs England 3rd test 2nd day

India vs England 3rd test 2nd day, मैच के दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी करते हुए, भारतीय टीम को 445, रनों पर आल आउट कर दिया, इंग्लैंड टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, मार्क वुड ने 4, विकेट लिया, इनकी टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मार्क वुड ही है, इनके अलावा रेहान अहमद ने 22, ओवर की गेंदबाजी करते हुए, 85, रन दिया, और 2, विकेट अपने नाम किया,जेम्स एंडरसन ने भी 25, ओवर में 61, रन देकर एक विकेट लिया, रुट इसे गेंदबाज है, जिन्होंने काफी रन लुटाए, रुट ने 16, ओवर में 70, रन देकर एक विकेट लिया,और टॉम हार्टली ने 40, ओवर में 109, रन देकर एक विकेट लिया,इंग्लैंड टीम के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला है, लेकिन इन्हें भारतीय बल्लेबाजों ने काफी अच्छी तरह से धोया है, अब बात करते है, की इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी दोसर दिन के खेल में कैसी रही है

India vs England 3rd test इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजीIndia vs England 3rd test 2nd day


India vs England 3rd test 2nd day,मैच के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली ने जल्दी ही अपना विकेट गवां दिया, क्रॉली ने 28, गेंद खेलकर मात्र 15, रन ही बनाया, और आउट हो गए, ओली पोप भी 55, गेंद खेलकर 39, रन ही बना पाए, और यही पर इनकी भी पारी अंत हुआ, ओली पोप ने अपनी इस पारी के दौरान 5, चौके और 1, छक्के भी लगाए,इंग्लैंड टीम की तरफ से बेन डकेट 118, गेंदो में 133, रन बनाकर अभी भी मैदान पर नॉट आउट है, इनके साथ जो रूट भी नॉट आउट रहकर 9, रन बनाया है, ये दोनो बल्लेबाज ने मिलकर इंग्लैंड टीम के स्कोर को 207, रनों पर ला कर खड़ा कर दिया है, अब देखने वाली बात यह रहेगी की ये दोनो बल्लेबाज और कितना रन अपनी टीम के लिए जोड़ सकते है,इंग्लैंड की टीम को 445, रन को पार करने के लिए अभी भी 238, रन बनाना है,

India vs England 3rd test भारतीय टीम की गेंदबाजी

India vs England 3rd test 2nd day

India vs England 3rd test 2nd day,मैच के दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने गेंदबाजी करते हुए, इंग्लैंड टीम के 2, विकेट गिरा दिया है, बात करे की ये दो विकेट किस खिलाड़ी ने लिया है, तो मोहम्मद सिराज ने 10, ओवर की गेंदबाजी करके 54, रन दिया है, और 1, विकेट अपने नाम किया है, वही अगर बात करे दूसरे गेंदबाज की तो रविचंद्रन अश्विन ने 7, ओवर में 37, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया है, भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन के खेल में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों को काफी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, इंग्लैंड की टीम ने आधा सफर तय कर लिया है, इन्हें रोकने के लिए तीसरे दिन के खेल में बुमराह और सिराज को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, फिलहाल अभी इंग्लैंड की टीम को काफी रन बनाना है,अब देखने वाली बात यह है की भारतीय टीम के गेंदबाज तीसरे दिन के खेल में क्या चमत्कार करते है,क्योंकि इनके पास अभी 8, विकेट हांथ में है, दोस्तो आप सभी को क्या लगता है, ये मैच कौन जीतेगा,

Leave a Comment