India vs England 3rd test:भारत ने पहले दिन बनाए 326 रन,रोहित और जडेजा ने खेली शतकीय पारी,

India vs England 3rd test

India vs England 3rd test

India vs England 3rd test

नमस्कार दोस्तो भारत और इंग्लैंड के बीच India vs England 3rd test तीसरा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है,इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 86, ओवर में 5, विकेट के नुकसान पर 326, रन बना लिया है,पहले दिन के खेल की समाप्ति तक रवींद्र जडेजा 110, रन बनाकर अभी भी मैदान पर दूसरे दिन खेलने के लिए तैयार है, इनके साथ कुलदीप यादव भी नॉट आउट है, अब देखने वाली बात यह है की भारतीय टीम दूसरे दिन के खेल में कितना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगी, फिलहाल अभी भारतीय टीम के पास 6, विकेट अभी भी मौजूद है,

India vs Enhttps://kundanews.com/gland 3rd test: पहले दिन के खेल में भारतीय टीम की बल्लेबाजीIndia vs England 3rd test

भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट ,India vs England 3rd test, मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, इनकी टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, और मात्र 10, ही बनाकर जल्दी ही आउट हो गए, वही अगर बात करे कप्तान रोहित शर्मा की तो इन्होंने आज कप्तानी पारी खेलते हुए,131, रन बनाया, इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 14, चौके और 3, बेहतरीन छक्के भी लगाए, सुभमन गिल फिर से फ्लाफ रहे, इनका तीसरे टेस्ट मैच में भी वही खराब प्रदर्शन बरकरार है, सुभमन गिल तीसरे मैच में शून्य रन पर ही आउट हो गए, रजत पाटीदार भी कुछ खास रन नहीं बना पाए और पांच रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए,सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की पारी खेली, सरफराज खान ने 62, रनों की पारी खेली, रवींद्र जडेजा 110, रन बनाकर नाबाद है,उनके साथ कुलदीप यादव भी अभी भी ना दान पर खेलने के लिए तैयार है, फिलहाल पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है, अब दूसरे दी न के खेल की शुरुआत रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव करते हुए नजर आएंगे,सुभमन गिल ने लगातार अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा है, गिल ने अभी तक खेले गए दोनो मुकाबलों में ज्यादा रन नहीं बनाया है, और तीसरे मुकाबले में भी शून्य पर ही आउट हो गए, लगातार फ्लाफ होने के कारण सुभमन गिल के ऊपर सवाल उठने लगे है, तो देखने वाली बात यह होगी की चौथे टेस्ट मैच में सुभमन गिल की की जगह किसे मौका मिल सकता है, क्योंकि इनके खराब प्रदर्शन के कारण इन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है, इनकी जगह हो सकता है की चौथे मैच में ध्रुव जुरेल या रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है, इनके अलावा राहुल भी आ सकते है, फिलहाल अभी तीसरा टेस्ट मैच प्रगति पर है, तो देखने वाली बात यह रहेगी की भारतीय टीम India vs England 3rd test, कितना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहती है

India vs England 3rd test: इंग्लैंड टीम की गेंदबाजीIndia vs England 3rd test

India vs England 3rd test, के पहले दिन के खेल में इंग्लैंड टीम की तरफ से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम के पांच विकेट गिरा दिया है, इनके टीम की तरफ से मार्क वुड ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है, पहले दिन के खेल में मार्क वुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए, 17, ओवर में 51, रन देकर 3, विकेट अपने नाम कर लिया है, वही बात करे दूसरे गेंदबाज की तो टॉम हार्टले ने 23, ओवर में 81, रन देकर मात्र 1, विकेट लिया है, अगर हम बात करे हार्टले की तो ये बहुत महंगे साबित हुए है, भारतीय बल्लेबाजों ने इनकी अच्छी तरह से पिटाई की है,इन दोनो गेंदबाज के अलावा इंग्लैंड के और किसी भी गेंदबाज को अभी कोई विकेट नहीं मिला है, अब देखने वाली बात यह है की दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के गेंदबाज से कैसी गेंदबाजी करते है,

दोस्तो अगर India vs England 3rd test, मैच की जानकारी अगर आप सभी को पसंद आया हो तो हमे सपोर्ट जरूर करे, अगर इस आर्टिकल को पढ़ कर क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी मिली हो तो इस आर्टिकल को दोस्तो में शेयर जरूर करें,

Leave a Comment