India vs afghanistan 2nd t20 highlights: दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के तूफानी पारी के कारण
अफगानिस्तान को मिली करारी हार दूसरा टी20 मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20, ओवर में 10, विकेट के नुक़सान पर 172, रन बनाया, अफगानिस्तान की टीम से गुलबदीन ने सबसे ज्यादा रन बनाया, गुलबादीन ने 35, गेंद खेलकर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 57, रन बनाया, इनके अलावा अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज ने कोई खास रन नहीं बनाया,172 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.4, ओवर में ही चार विकेट खोकर 173, रन बना लिया, और मैच को 6, विकेट से अपने नाम किया, भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली, जायसवाल ने 34, गेंदों में पांच चौके और 6, छक्के की मदद से 68, रन बनाया, और शिवम दुबे ने भी 32, गेंद खेलकर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 63, रन बनाया, इन दोनों के तूफानी पारी के कारण भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को हरा दिया,
अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 10, विकेट को खोकर 172, रन बनाया,इनकी टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अपनी टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना पाए, और जल्दी ही आउट हो गए, इनकी टीम से गुरबाज ने 9, गेंद खेलकर एक चौके और एक छक्के की मदद से मात्र 14, रन बनाया, और रवि विश्नोई के हाथों आउट हो गए, इब्राहिम जादरान ने 10, गेंद खेलकर 8, रन बनाया, और अक्षर पटेल के हाथों आउट हो गए, गुलबदीन ने 35, गेंद खेलकर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 57, रन बनाया, और अक्षर पटेल के हाथों आउट हो गए,और मोहम्मद नवी ने 18, गेंद खेलकर एक चौके की मदद से 14, रन बनाया,और विश्नोई के हाथों आउट हो गए,इनकी टीम से नजीबुल्लाह जादरान ने 21, गेंद खेलकर एक चौके और दी छक्के की मदद से 23, रन बनाया, और अर्शदीप के हाथों आउट हो गए, करीम जानत ने 10, गेंद खेलकर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20, रन बनाया, और अर्शदीप के हाथों आउट हो गए, मुजीब उर रहमान ने 9, गेंद खेलकर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21, रन बनाया, और अर्शदीप के हाथों आउट हो गए, इस तरह अफगानिस्तान टीम का अंत हुआ, इन्होंने 20, ओवर में 172, रन बनाया,
भारतीय टीम की गेंदबाजी
दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की हुई है, भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, शिवम दुबे ने तीन ओवर में 36, रन देकर एक विकेट लिया, अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17, रन देकर दो विकेट लिया, रवि विश्नोई ने चार ओवर में 39, रन देकर दो विकेट लिया, मुकेश कुमार ने कोई विकेट नहीं लिया, मुकेश कुमार सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए, इन्होंने मात्र दो ओवर किया था, और दो ओवर में इन्होंने 21, रन दिया था, अब बात करते है भारतीय टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करे तो अर्शदीप ने चार ओवर में 32, रन देकर तीन विकेट लिया,
भारतीय टीम की बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए, अपनी टीम के लिए सुरुआत अच्छी नहीं दे पाए, क्योंकि रोहित शर्मा का विकेट भारतीय टीम ने जल्दी ही खो दिया, रोहित शर्मा शून्य रन बनाकर आउट हो गए, इनका विकेट फजलहक फारुकी ने लिया, रोहित के आउट होते ही यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और इन्होंने अपनी टीम के लिए 34, गेंदों में पांच चौके और 6, छक्के की मदद से 68, रन बनाया, और करीम जानत के हाथों आउट हो गए,विराट कोहली भी ज्यादा रन नहीं बना पाए, और जल्दी ही आउट हो गए, विराट कोहली ने 16, गेंद खेलकर पांच चौके की मदद से 29, रन बनाया, और नवीन उल हक के हाथों आउट हो गए, जीतेश शर्मा शून्य रन पर ही आउट हो गए, फिर आए शिवम दुबे इन्होंने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मैच जीतने में पूरा सहयोग दिया, शिवम दुबे ने 32, गेंद खेलकर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 63, रनों की पारी खेली, और आखिरी तक नॉट आउट रहे, शिवम दुबे ने दोनों मैच में भारतीय टीम को जिताने म अहम भूमिका निभाई है,
अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी
अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी काफी खराब हुई है, इनकी टीम से गेंदबाजी करते हुए, फाजलहक फारुकी ने 3.4 ओवर में 28, रन देकर एक विकेट लिया, नवीन – उल हक ने तीन ओवर में 33, रन देकर एक विकेट लिया,और करीम जानत ने दो ओवर में 13, रन देकर दो विकेट अपने नाम किया,
https://kundanews.com/pakistan-vs-newzealand/