India vs afghanistaan 1st t20 : पहले t20 मैच की प्लेइंग 11, और हेड टू हेड रिकॉर्ड,
इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की t20, सीरीज खेलना है, दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 11, जनवरी को खेला जायेगा, दोनों टीमे t20 मैच मे 5, बार एक दूसरे से भिड़ी है, 4, मैच मे भारत की टीम जीती है, और एक मैच मे नतीजा नही निकला, तो चलिए बात करते हैं, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे में पहले t20 मैच मे क्या रहने वाली है,
India vs afghanistan 1st t20 : पहले t20, मैच मे अफगानिस्तान का प्लेइंग 11,
पहले t20 मैच मे अफगानिस्तान की टीम से इब्राहिम जादरान कप्तानी करते हुए, नजर आयेंगे, इनकी पूरी टीम यह रहने वाली है, इब्राहिम जादरान, (कप्तान) रहमानुउल्लाह गुरबाज, ( विकेटकीपर) इकराम अलिखिल, हजरतुउल्लाह जजाई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतउल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, राशिद खान, मोहम्मद सलीम,
भारतीय टीम की अफगानिस्तान के साथ पहले t20 मैच मे ये रहने वाली हैं प्लेइंग 11, रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अक्षर पटेल,
india vs afghhanistanin t20 match: हेड टू हेड रिकॉर्ड,
अगर हम बात करे इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड की तो इन दोनों टीमों ने आपस में 5, t20, मैच खेले है, इनमें से 4, मैच इंडिया की टीम ने जीता है, और बचा एक मैच उसका कोई नतीजा नही निकला, मतलब अफगानिस्तान की टीम ने भारतीय टीम से अभी तक एक भी t20 मैच नही जीत पाई है,