India vs afganistan 3rd t20 highlights: तीसरे मैच में दो सुपर ओवर, टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा,

India vs afganistan 3rd t20 highlights: तीसरे मैच में दो सुपर ओवर, टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा,

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला बैंगलुरु के मैदान पर हुआ, तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,भारतीयटीम की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरूआत की, यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी ही गिर गया, जायसवाल 4, रन ही बना पाए, और जल्दी ही आउट हो गए, उनके आउट होते ही विराट कोहली ने भी अपना विकेट शून्य रन पर ही खो दिया,शिवम दुबे एक रन बनाकर आउट हो गए, और सैमसन ने भी शून्य पर आउट हो गए, रोहित एक तरफ खड़े रह कर पारी को सम्हाले रखा, फिर रिंकू सिंह आते है, उर रोहित शर्मा के साथ आखिरी तक बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर स्कोर को 211, रनों तक पहुंचा दिया, रोहित शर्मा ने 69, गेंदों में 121, रन बनाया, और रिंकू सिंह ने भी रोहित शर्मा का साथ देते हुए, 39, गेंदों ने 69, रन बनाया, और दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे,जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी अच्छी बललेबाजी की है, इनकी टीम से गुरबाज ने 32, गेंदों में 50, रन बनाया, और इब्राहिम जादरान ने भी 50, रनों की पारी खेली, अफगानिस्तान की टीम से गुलबदीन नायब ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, इन तीनों बल्लेबाजों की वजह से अफगानिस्तान की टीम ने 20, ओवर में 212, रन बना लिया, फिर इनका सुपर ओवर हुआ, पहले सुपर ओवर टाई रहा, फिर दूसरा सुपर ओवर में भारतीय टीम को जीत मिली,

भारतीय टीम की बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए,इनकी टीम ने 20, ओवर में 4, विकेट के नुकसान पर 212, रन बनाया, इनकी टीम से जायसवाल ने 4, रन बनाया, और फरीद अहमद के हाथों आउट हो गए,विराट कोहली शून्य रन बनाकर आउट हो गए,और फरीद अहमद के हाथों आउट हो गए,शिवम दुबे ने 1, रन बनाया, और फरीद अहमद के हाथों आउट हो गए,सैमसन ने भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए,रोहित शर्मा ने 69, गेंद खेलकर 11, चौके और 8, छक्के की मदद से 121, रन बनाया, और आखिरी तक नाबाद रहे, इनके साथ रिंकू सिंह ने भी तूफानी परी खेली और 39, गेंद खेलकर 2, चौके और 6, छक्के की मदद से 69, रन बनाया और आखिरी तक नॉट आउट रहे,

अफगानिसतान टीम की गेंदबाजी
अफगानिस्तान टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए, अच्छा प्रदर्शन किया, इनकी टीम से फरीद अहमद ने 4, ओवर में 3, विकेट लिया, उमरजाई ने 4, ओवर में 1, विकेट अपने नाम किया, अफगानिस्तान की टीम से फरीद अहमद ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है, इन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में विराट कोहली और जायसवाल के साथ सैमसन को भी आउट किया,

अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी
अफगानिस्तान की टीम से पहले बल्लेबाजी करते हुए, इनकी टीम से गुरबाज ने 32, गेंद खेलकर 3, चौके और 4, छक्के की मदद से 50, रन बनाया, और कुलदीप यादव के हाथों आउट हो गए,इब्राहिम जादरान ने 41, गेंद खेलकर 4, चौके और 1, छक्के की मदद से 50, रन बनाया,और सुंदर के हाथों आउट हो गए, मोहम्मद नवी ने 16, गेंद खेलकर दो चौके और 3, छक्के की मदद से 34, रन बनाया, और सुंदर के हाथों आउट हो गए, करीन जानत दो रन बनाकर सैमसन के हाथों आउट हो गए, जादरान भी 5, रन बनाकर आवेश खान के हाथों आउट हो गए, अफगानिस्तान की टीम से गुलबदीन ने 23, गेंद खेलकर 55, रनों की पारी खेली, और आखिरी तक नॉट आउट रहे, नतीजा यह निकला कि यह मैच टाई हो गया,

भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, फरीद अहमद ने 4, ओवर में 3, विकेट लिया, और इनकी टीम से उमरजाई ने भी 4, ओवर में 33, रन देकर 1, विकेट लिया,

तीसरे टी20 मैच में दो सुपर ओवर
तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 20, ओवर में 212, रन बनाया, जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी 20, ओवर में 212, रन बनाकर मैच में बराबरी कर ली, और मैच सुपर ओवर तक चला गया, पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 16, रन बनाया, और एक बार फिर से सुपर ओवर खेला गया, दूसरे सुपर ओवर में भारत की टीम ने 2, विकेट खोकर 11, रन बनाया, जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम दूसरे सुपर ओवर में मात्र 1, रन ही बना पाई, इस तरह सुपर ओवर में जीतने के बाद भारतीय टीम को तीसरे मैच में भी जीत मिली,

https://kundanews.com/pakistan-vs-newzealand/

https://youtube.com/@AtoZsports377/

https://kundanews.com/

Leave a Comment