IND vs ENG 4th Test :यशस्वी जायसवाल चौथे टेस्ट की पहली पारी में 72 रन बनाते ही एक नया इतिहास रच दिया, तोड़ा सुनील गावस्कर का ये बड़ा रिकॉर्ड,

IND vs ENG 4th Test,यशस्वी जायसवाल चौथे टेस्ट की पहली पारी में 72 रन बनाते ही एक नया इतिहास रच दिया, तोड़ा सुनील गावस्कर का ये बड़ा रिकॉर्ड,

IND vs ENG 4th Test highlights,

IND vs ENG 4th Test

IND vs ENG 4th Test

,भारत और इंग्लैंड IND vs ENG 4th Test के बीच हो रहे चौथे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, दूसरे दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल ने 117, गेंद खेलकर 8, चौके और एक छक्के की मदद से 73, रनों की पारी खेली, इस बेहतरीन पारी के खेलते ही जायसवाल एक बड़े रिकॉर्ड को बनाने से अब कुछ कदम ही दूर है, दरअसल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 4 मैच में 774 रन बनाया है, यशस्वी जायसवाल का अभी तक 4 मैच नही हुआ है, इसके बावजूद भी 618, रन बना चुके है, अब देखने वाली बात ये रहेगी की चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल, सुनील गावस्कर जी के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे की नही, अगर जायसवाल ऐसा करने में कामयाब होते है, तो ये टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे,

IND vs ENG 4th Test,सुनील गावस्कर के इस बड़े रिकॉर्ड के पास पहुंचे यशस्वी जायसवालsnil gavashkar test match

IND vs ENG 4th Test,मैच में यशस्वी जायसवाल ने 73 रनों की पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. यशस्वी ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. यशस्वी से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप सरदेसाई और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने पहली पारी में 55वां रन बनाते ही इस खास क्लब में एंट्री ली. गावस्कर और विराट ने दो-दो मौके पर किसी टेस्ट सीरीज में 600+ रन बनाए थे.

22 साल के यशस्वी जायसवाल इस समय गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले. यशस्वी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके चलते वह मौजूदा सीरीज में सुनील गावस्कर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं,

दरअसल यशस्वी के पास महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. फिलहाल गावस्कर 774 रनों के साथ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यशस्वी यदि बाकी IND vs ENG 4th Test ,की पारियों में कुल 157 रन बना लेते हैं, तो वह किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

बता दें कि सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में गदर मचा दिया था. गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. इस दौरान गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह अब भी किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड है.
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज)सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक
यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड (2024)- 4* मैच, 618* रन, 103 एवरेज, 2 शतकIND vs ENG 4th Test

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक सात पारियों में 618 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक-रेट 78.32 और औसत 103 का रहा. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 58 चौके और 23 छक्के लगाए हैं. यानी 370 रन तो उन्होंने चौके-छक्के से बनाए हैं.

618 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. यशस्वी के बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (299) ने बनाए हैं. कहने का अर्थ यह है कि यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक इस सीरीज में 300 रन भी नहीं बना सकते है

IND vs ENG 4th Test playing 11

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

Leave a Comment