IND vs AFG 1ST T20 Live Scor: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया,
इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन T20 मैच होना है, पहले मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए,20, ओवर में 5, विकेट के नुक़सान पर 158, रन बनाया, जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 158, रनों के टारगेट को 17.3 ओवर में ही 4, विकेट के नुक़सान पर पूरा कर लिया,भारतीय टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 6, विकेट से करारी मात दी है,इस जीत में सबसे बड़ा योगदान शिवम् दुबे का है, दुबे ने 40, गेंदों में 5, चौके और 2, छक्के की मदद से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली, और आखिरी तक नॉट आउट रहे,
अफगानिस्तान की बैटिंग
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 5, विकेट के नुकसान पर 158, रन बनाया,इनकी टीम से मोहम्मद नवी ने बेहतरीन पारी खेली,नवी ने 27, गेंद खेलकर 2, चौके और तीन छक्के की मदद से 42, रन बनाया, और इनकी टीम से गुरबाज ने 28, गेंद खेलकर दो चौके और एक छक्के की मदद से 23, रन बनाया, गुरबाज भी अपनी टीम के लिए कुछ खास रन नहीं बना पाए,और अक्षर पटेल के हाथों आउट हो गए,इब्राहिम जादरान ने 22, गेंद खेलकर 2, चौके और 1, छक्के की मदद से 25, रन बनाया, और शिवम् दुबे के हाथों आउट हो गए, अजमतुल्लाह उमरजाई ने 22, गेंदों में 2, चौके और 1, छक्के की मदद से 29, रन बनाया, और मुकेश कुमार के हाथों आउट हो गए,इस तरह अफगानिस्तान की टीम का अंत हुआ,
भारतीय टीम की गेंदबाजी,
भारतीय टीम की तरफ से बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी हुई है, भारतीय टीम की तरफ से मुकेश कुमार ने 4, ओवर में 33, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया,और भारत की टीम से अक्षर पटेल ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और इन्होंने 4, ओवर में 23, रन देकर 2, विकेट लिया, अक्षर पटेल को जब जब भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला है, इन्होंने तब तब विकेट लिया है, ये कभी खाली हाथ नहीं जाते है, शिवम् दुबे भी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, मौका मिलते ही इन्होंने भारतीय टीम को जिताने में भरपूर योगदान दिया, इन्होंने 2, ओवर में 9, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया,
भारतीय टीम की बल्लेबाजी,
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में भारतीय टीम को 158, रनों का लक्ष्य दिया, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से 17.3 ओवर में ही 158, रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया, और अफगानिस्तान की टीम को 6, विकेट से हरा दिया, भारत की टीम से कप्तान रोहित शर्मा शून्य रन बनाकर गुरबाज के हाथों रन आउट हो गए, भारतीय टीम से गिल ने 12, गेंदों में 5, चौके की मदद से 23, रन बनाया, और मुजीब उर रहमान के हाथों आउट हो गए, तिलक वर्मा भी कुछ खास रन नहीं बना पाए, और 26, रन पर ही आउट हो गए, जीतेश शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 31, रन जोड़े, इन्होंने इस दौरान 5, चौके भी लगाए,और रिंकू सिंह, शिवम् दुबे के साथ 16, रन बनाकर नॉट आउट रहे,
अफगानिस्तान की गेंदबाजी,
अफगानिस्तान टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए,मुजीब उर रहमान ने 4, ओवर में 21, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया,और इनकी टीम से अजमतुल्ला उमर्जाईस ने 4, ओवर में 33, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया, अफगानिस्तान की टीम से और किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला,