IAS Divya Tanwar:दिव्या तँवर बेहद गरीबी को झेलते हुए बिना कोचिंग के दो बार UPSC CSE की परीक्षा को क्रैक किया

IAS Divya Tanwar : संघ लोक सेवा आयेग ने हाल ही में UPSC CSE का परिणाम घोषित किया जिसमे 933 IAS, IPS, IFS और अन्य सिविल सेवा बनाने के लिए चुने गए. दिव्या तँवर ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर ली, जबकि कुछ उम्मीदवार सालो से तैयारी कर रहे हैं और UPSC CSE की परीक्षा दे रहे हैं लेकिन सफलता नही मिली और इस परीक्षा में कुछ ऐसे कैंडिडेट थे जो पहले से UPSC की परीक्षा में सेलेक्टेड थे
दिव्या तँवर भी UPSC CSE की परीक्षा में दूसरी बार सफलता हाशिल की हैं
जानने की कोशिश करते हैं IAS दिव्या तँवर दो बार UPSC CSE की परीक्षा को क्रेक कैसे किया
और साथ ही साथ जानेगे उनकी UPSC जर्नी के बारे में
IAS दिव्या जन्म कहा हुआ था: मूल रूप से IAS दिव्या तँवर का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था दिव्या तँवर की प्रारंभिक पढाई गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय से पूरी की वे बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज थी 5 वी की पढाई के बाद दिव्या तँवर का महेंद्र गढ़ के नवोदय विद्यालय में हुआ .ग्रेजुएशन पुरा होते ही दिव्या तँवर UPSC CSE की तैयारी शुरू कर दी हालाँकि दिव्या तँवर को पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा में सफलता मिली
पहला प्रयास: दिव्या तँवर UPSC की तैयारी ग्रेजुएशन के ही समय शुरू कर दी थी उन्होंने UPSC की परीक्षा में पहले ही प्रयास में साल 2021 उनका रैंक 438 वी था खाश बात यह है की इस परीक्षा के लिए लाखो लोगो को कई साल लग जाते हैं इस परीक्षा को पास करने में तो कुछ चंद लोग होते हैं जिनको UPSC की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता मिल जाती हैं दिव्या तँवर उन चंद लोगों में से एक थी जो पहले ही प्रयास में UPSC जैसे कठिन परीक्षा में सफलता हाशिल कीदूसरा प्रयास: 2021 में दिव्या तँवर को पहले ही प्रयास में प्रयास में UPSC CSE की परीक्षा में 438 वी रैंकि के साथ उनका चयन IPS के रूप में हुआ लेकिन दिव्या तँवर ने हार नही मानी और साल 2022 में फिर से UPSC की परीक्षा दी और इस परीक्षा में दिव्या तँवर को 105 वां रैंक प्राप्त हुआ उसी के साथ दिव्या तँवर एक IAS के रूप में उनका चयन हुआ
Optional subject- : दिव्या तँवर के optional subject की बात करे तो उनका UPSC CSE में हिंदी साहित्य था optional sub के बदौलत की दिव्या तँवर को 105 वां स्थान प्राप्त हुआ
IAS दिव्या तँवर का मीडियम: दिव्या तँवर के मीडियम की बात करे तो उनका मीडियम हिंदी थाhttps://kundanews.com

Leave a Comment