भारत का मात्र एकलौता IAS अधिकारी जिसने लगातार 3 बार यूपीएसी परीक्षा पास करने में कामयाब रहा
IAS रवि कुमार सिहाग का जन्म कहा हुआ रवि कुमार सिहाग का जन्म 2 नवम्बर 1995 को राजस्थान के श्री गंगा नगर जिले में एक किसान परिवार में हुआ रवि कुमार के पिता एक किसान हैं और खेती बारी करते रवि कुमार सिहाग की प्रारंभिक शिक्षा की बात करे तो रवि कुमार सिहाग की प्राथमिक शिक्षा श्री गंगा नगर में हुआ , और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए रवि कुमार सिहाग घर से लगभग 25-30 किलो मीटर दूर शारदा कॉलेज जोकि श्रीगंगानगर में ही स्थित था | वही से रवि कुमार सिहाग ने BA की पढ़ाई पूरी किया, पढ़ने के बाद जो समय मिलता रवि कुमार सिहाग अपने पिता जी का खेती किसानी में हाथ बटाया करते थे|
रवि कुमार शिहाग ने यूपीएससी (UPSC ) की तैयारी कब शुरू किया: रवि कुमार सिहाग ने BA करने के एक साल बाद UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया आखिरकार एक तैयारी के बाद रवि कुमार को UPSC की परीक्षा में सफलता मिली आइए जानते हैं रवि कुमार सिहाग के IAS Officer बनाने की पुरी कहानी|
रवि कुमार सिहाग का यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में पहला प्रयास रवि कुमार सिहाग ने साल 2015 में ग्रेजुएशन पुरा करते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रवि कुमार सिहाग अपने पिता जी का खेती में सहयोग करते और जो समय मिलता उसमें पढ़ाई कर लिया करते करीब ग्रेजुएशन के 2 साल बाद UPSC की घर से करने लगे (self study of UPSC ) की तैयारी करने लगे कठिन परिश्रम और लगन के साथ रवि कुमार सिहाग ने UPSC की तैयारी किया और पहले ही प्रयास में साल 2018 में रवि कुमार सिहाग ने UPSC की परीक्षा को पास कर लिया पहले प्रयास में 337 वीं रैंक के साथ रवि कुमार सिहाग को IPS पद प्राप्त हुआ|
रवि कुमार सिहाग का UPSC की परीक्षा में दूसरा प्रयास
रवि कुमार सिहाग ने नैकारी लगने के बाद भी पढ़ाई को जारी रखा साल 2019 के UPSC के दूसरे प्रयास में रवि कुमार सिहाग ने 317 वी रैंक प्राप्त हुआ पहले प्रयास में रवि कुमार सिहाग को भारतीय रेलवे यातायात सेवा मिला था लेकिन 2019 में रवि को IAS पद तो नही मिला लेकिन रवि कुमार ने भारतीय रेलवे की सेवा छोड़ कर इंडियन डिफेंस सर्विस को जॉइन कर लिए|
रवि कुमार सिहाग का UPSC की परीक्षा में तिसरा प्रयास
रवि कुमार सिहाग ने दो बार UPSC की परीक्षा देने के बाद भी हार नही माने और रवि कुमार सिहाग 2020 के तीसरे प्रयास में प्रेलियम्स परीक्षा को भी नही पास कर सके |
रवि कुमार सिहाग का UPSC की परीक्षा में चौथा प्रयास UPSC के तीसरे प्रयास में जब रवि कुमार सिहाग 2020 के UPSC की परीक्षा में जब प्रेलियम्स परीक्षा नही पास कर सके तो उन्होंने ने अपने पढ़ने का तरीका में बदलाव किये और पूरी परिश्रम और लगन के साथ की और 2021 के UPSC की परीक्षा में रवि कुमार सिहाग ने आल इंडिया में 18 वी रैंक के टॉप किया,
रवि कुमार सिहाग ने UPSC की कितनी बार सफलता प्राप्त किए
रवि कुमार ने UPSC की परीक्षा में चार बार शामिल हुए| आइए जानते है रवि कुमार सिहाग की UPSC परीक्षा की पूरी जर्नी
पहला प्रयास- 337 वी रैंक
दूसरा प्रयास-317 वी रैंक
तीसरा प्रयास- परीक्षा नही पास कर सके
चौथा प्रयास-18 वी रैंक
रवि कुमार सिहाग का UPSC में मीडियम क्या था
जानकारी के लिए आप को बता दे की रवि कुमार सिहाग का मीडियम हिन्दी रहा हिन्दी मीडियम होने के बाद भी रवि कुमार सिहाग ने UPSC की परीक्षा में 3 बार सफलता प्राप्त किए|