Double Centuries in ODI Cricket Mens List वनडे क्रिकेट में दोहरा सतक लगाने वाले खिलाडियों की लिस्ट

वनडे क्रिकेट में दोहरा सतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ीयों की लिस्टhttps://kundanews.com

दोस्तो वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 13, दोहरे सतक लगाये जा चुके हैं, दोस्तो क्या आप सभी को पता है, कि इन 13, दोहरे सतकों मे 7, सतक भारतीय खिलाड़ीयों के हैं, ये भी एक अजीब रिकार्ड है, जो इंडिया टीम के नाम है, तो चलिए उन खिलाड़ीयों के बारे मे आप सभी को बताते हैं,https://kundanews.com

(1) सचिन तेंदुलकर: वनडे क्रिकेट मे पहला दोहरा सतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था, सचिन तेंदुलकर को विश्व के महान खिलाड़ीयों मे गिना जाता है, उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49,सतक मारने का रिकार्ड भी था, लेकिन 2023, वर्ल्ड कप मे विराट कोहली ने उस रिकार्ड को 50, सतक मार कर तोड़ दिया है दोस्तो वनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा सतक सचिन तेंदुलकर ने 2010, मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मारा था,दोस्तो आप सभी को सचिन तेंदुलकर कैसे लगते हैं, कमेंट करके जरूर बताये,

(2)वीरेंद्र सहवाग: वीरेंद्र सहवाग को एक खतरनाक बल्लेबाजों मे गिना जाता है, वीरेंद्र सहवाग तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं, जब वो मैदान में आते थे तो गेंदबाज उनसे डरते थे, यही सोचते थे कि ये कब आउट होगा, इतना दहसत था , वीरेंद्र सहवाग ने 2011, मे वेस्ट इंडीज के खिलाफ 219 रनो की पारी खेली थी, इसके साथ ही इंडिया टीम की तरफ से दोहरा सतक मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे, दोस्तो आप सभी को वीरेंद्र सहवाग की बैटिंग कैसी लगती थी कमेंट करके जरूर बताये,

(3) रोहित शर्मा: दोस्तो रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकार्ड हैं, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट मे तीन दोहरा सतक मार चुके है, ऐसा करने वाले रोहित शर्मा एक मात्र खिलाड़ी हैं, उनके तीन दोहरे सतक मे 264, रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है, जो 2014, मे श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, 264, रनो के विशाल स्कोर को आज तक कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ पाया है, और भविष्य में कोई भी खिलाड़ी इस रिकार्ड को नही तोड़ पायेगा, दोस्ती आप सभी को रोहित शर्मा की बैटिंग कैसी लगती है, कमेंट करके जरूर बताये,

(4) सुभमन गिल: सुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी है, जिन्होंने बहुत कम समय में एक बड़ी पहचान बना ली हैं, सुभमन गिल को सभी फैंस दूसरा विराट कोहली कहते हैं, गिल ने जनवरी 2023, में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 208, रनो की पारी खेली थी, इस पारी के बाद सुभमन गिल टीम इंडिया की तरफ से दोहरा सतक मारने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, दोस्तो सुभमन गिल की बैटिंग आप सभी को कैसी लगती है कमेंट करके जरूर बताये,

(5) ईशान किशन: ईशान किशन एक खतरनाक खिलाड़ी है, उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा सतक मारने का रिकार्ड दर्ज है, ईशान किशन ने दिसंबर 2023, मे बांग्लादेश के खिलाफ 123, गेंदों मे 210 रनो की सबसे तेज सेपारी खेली थी, ईशान किशन दुनिया में सबसे तेज दोहरा सतक मारने वाले एक मात्र खिलाड़ी है, दोस्तो आप सभी को क्या लगता है, अगर ईशान किशन वर्ल्ड कप में होते तो क्या होता, कमेंट करके जरूर बताये,

Leave a Comment