India women vs australia women 3rd t20 highlight: तीसरे t20 मैच में भारतीय महिला टीम को 7, विकेट से मिली करारी हार,
तीसरे t20 मैच मे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा, भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर मे 6, विकेट के नुकसान पर मात्र 147, रन ही बना पाई, जबाब मे उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 147, रनो के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.4 ओवर मे 3, विकेट के नुकसान पर 149, रन बनाकर भारतीय महिला टीम को 7, विकेट से हरा दिया है,
India women vs australia women 3rd t20 highlight: भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी,
भारतीय महिला टीम को तीसरे t20 मैच मे टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का मौका मिला, भारतीय महिला टीम से शिफाली वर्मा ने 17, गेंद खेलकर 6, चौके की मदद से मात्र 26, रन ही बना सकी, और मेगन शुट्ट के हाथों आउट हो गई, स्मृति मंधाना ने 28, गेंदो मे दो चौके और 1, छक्के की मदद से मात्र 29, रन ही बना पाई, और वेयरहैम के हाथों आउट हो गई, राड्रिक्स और हरमनप्रीत कौर दोनों ने मिलकर भी अपनी टीम के लिये 10, रन भी नही जोड़ पाई, और सदरलैंड के हाथों आउट हो गई, ऋचा घोष ने 28 गेंदो मे 2, चौके और 3, छक्के की मदद से 34, रन बनाया, और गार्डनर के हाथों आउट हो गई, दीप्ति शर्मा ने 18, गेंदो मे 2, चौके की मदद से मात्र 14, रन ही बना पाई, और वेयरहैम के हाथों अपना विकेट खो दिया, इस तरह भारतीय महिला टीम ने 20, ओवर मे 6, विकेट के नुकसान पर 147, रन ही बना सकी,
India women vs australia women 3rd t20 highlight: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की गेंदबाजी,
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी करती हुई, मेगन शुट्ट ने 4, ओवर मे 36, रन देकर 1, विकेट लिया, गार्डनर ने 4, ओवर मे 40, रन देकर 1, विकेट लिया, सदरलैंड ने 4, ओवर मे 12, रन देकर दो विकेट लिया, गोदाम ने 4, ओवर मे 24, रन देकर 2, विकेट लिया,
India women vs australia women 3rd t20 highlight: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बैटिंग,
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 147, रनो के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया, इनकी टीम से कप्तान एलिशा हिली ने कप्तानी पारी खेलती हुई, 38, गेंदो मे 9, चौके और 1, छक्के की मदद से 55, रनो की बेहतरीन पारी खेली, ताहलिया मैकग्राथ ने 15, गेंदो मे 4, चौके की मदद से 20, रन बनाया, और पूजा वस्त्रकार के हाथों आउट हो गई, एलिशे पेरी शून्य रन पर ही पूजा वस्त्रकार के हाथों आउट हो गई, बेथ मूनी 45, गेंदो मे 52, रन बनाकर नॉट आउट रही, इनके साथ ही फोएबे लिचफील्ड ने 13, गेंदो मे 17, रन बनाया और नॉट आउट रही,
India women vs australia women 3rd t20 highlight: भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी,
तीसरे t20 मैच ने भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी बहुत ही खराब हुई, इनकी टीम से किसी भी गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नही किया, भारतीय टीम से केवल पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा ने ही कुछ अच्छी गेंदबाजी की है, पूजा वस्त्रकार ने 3.4 ओवर मे 26, रन देकर 2, विकेट लिया, और दीप्ति शर्मा ने 4, ओवर मे 32, रन देकर 1, विकेट लिया,