टेस्ट मैच मे सबसे तेज दोहरा शतक मारने वाले बल्लेबाज,इस खतरनाक खिलाड़ी ने सहवाग को भी पीछे छोड़ा

 

टेस्ट मैच मे सबसे तेज दोहरा शतक मारने वाले बल्लेबाज,इस खतरनाक खिलाड़ी ने सहवाग को भी पीछे छोड़ा

टेस्ट क्रिकेट मे दुनिया के सबसे बड़े स्कोर बनते हैं, क्योकि एक टेस्ट मे चार पारी खेली जाती है,और एक पारी 90 ओवर होता है, टेस्ट मे खिलाड़ी को खेलने का काफी समय मिलता है,इसीलिए टेस्ट मैच मे खिलाड़ी को बड़े स्कोर बनाने का समय रहता है, टेस्ट क्रिकेट मे अब तक बहुत दोहरा सतक लगाया जा चुका है, लेकिन हम आज आपको बतायेंगे कि टेस्ट मैच में सबसे तेज दोहरा सतक किन खिलाड़ियो ने बनाया है,

(1) नाथन एस्टल : टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक मारने वाले की लिस्ट में नाथन एस्टल का नाम सबसे पहले आता है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने मैच की चौथी पारी मे 222 रन बनाया था, इस पारी मे उन्होंने 168 गेंदो का सामना किया था,और इस पारी के दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के लगाये थे, अगर बात करे इनके सबसे तेज दोहरा सतक मारने कि तो इन्होंने 200 का आकड़ा 153 गेंद मे ही छू लिया था, इनके इस रिकार्ड आज तक कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ पाया है,

(2) बेन स्टोक्स: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक मारने की लिस्ट मे बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर आते हैं, इंग्लैंड के आलराउंडर बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 2016 मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी मे 163 गेंदो मे दोहरा शतक लगाया था, इन्होंने इस पारी में 30 चौके और 11 छक्के लगाया था,बेन स्टोक्स, एस्टल का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए ,

(3) वीरेंद्र सहवाग : टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक मारने की लिस्ट में सहवाग तीसरे नंबर पर आते हैं, सहवाग ने 2009 मे श्रीलंका के खिलाफ 168 गेंदो मे ही 200 रन बना लिया था, वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरा शतक लगाया है, सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट मे एक और रिकार्ड है, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 तेहरा शतक भी लगाया है, इनके इस रिकार्ड को आज तक कोई नही तोड़ पाया है, और ना ही कभी कोई खिलाड़ी इस रिकार्ड को तोड़ पायेगा,

(4) ओली पोप: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक मारने की लिस्ट मे ओली पोप चौथे नंबर पर आते है, ओली पोप ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी मे 208 गेंदो मे 205 रन बनाया था,

Leave a Comment