Test match record: टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट में अगर हैट्रिक लेने की बात करे तो भारत के तीन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लिया है,तीनों गेंदबाज ने टीम इंडिया को काफी मैच जिताये है, दो गेंदबाज अब सन्याश ले चुके है, और एक गेंदबाज अभी भी भारतीय टीम से खेल रहा है,तो चलिए उनके बारे में विस्तार से बात करते हैं,
(1) हरभजन सिंह : टेस्ट क्रिकेट में अगर हैट्रिक लेने की बात आती है, तो हरभजन सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है, क्योकि भारत की तरफ से पहला हैट्रिक इन्होंने ही लिया था, हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर मे 417 विकेट अपने नाम किया है, इन्होंने 11 मार्च 2001 को इडेन गार्डन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लिया था, हरभजन सिंह ने उस मैच मे रिकीपोन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट , और शेन वार्न को आउट किया था,और इस तरह भारत को पहला हैट्रिक मिला था, हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को बहुत से मैच अपने दम पर जिताया है,
(2) इरफान पठान : टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने की लिस्ट में इरफान पठान दूसरे नंबर पर आते हैं, इरफान पठान ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लिया था, इस मैच मे उन्होंने पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज को आउट किया था, खास बात यह है, कि इन्होंने 2006 मे कराची के मैदान पर, अपने पहले ही ओवर मे हैट्रिक ले लिया था, इन्होंने उस मैच मे सलमान बट्ट, यूनिस खान, और मोहम्मद यूसुफ को आउट किया था, इन्हें भारतीय टीम के सबसे खतरनाक आलराउंडर मे गिना जाता है, इन्होंने गेंदबाजी के साथ बैट से भी काफी रन बनाया है,
(3) जसप्रीत बुमराह : टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने के मामले मे बुमराह तीसरे नंबर पर आते हैं, ये दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज है, इन्होंने2019 मे वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लिया था, इन्होंने उस मैच मे ब्रावो, ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट किया था, बुमराह को दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों मे गिना जाता है, इस समय भारतीय टीम मे ये मुख्य गेंदबाज है, अगर ये नही होते तो इनकी भरपाई कोई भी गेंदबाज नही कर पाता है, बुमराह अब तक कुल 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, और इन्होंने टेस्ट मैच में 136 विकेट लिया है, बुमराह के गेंद की स्पीड 145 किमी प्रति घंटे से अधिक है, इनकी गेंद को बल्लेबाज को समझने मे काफी दिक्कत होती है, गेंदबाजी के मामले मे बुमराह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं