Test cricket record : टेस्ट मैच में तेहरा सतक लगाने वाले बल्लेबाज, इस लिस्ट में भारत के दो खतरनाक खिलाड़ी शामिल है,
टेस्ट क्रिकेट में पहला तेहरा सतक एंड्रयु सैंडहॅम ने 3 अप्रैल 1930 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगाया था, टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 31 तेहरा सतक लगाया जा चुका है, तो चलिए, आज हम उन खिलाड़ियों के बारे मे बात करते हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में तेहरा सतक लगाया है,
Test match record : टेस्ट मैच में तेहरा सतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट,
(1) एंड्रयू सैंडहॅम : टेस्ट क्रिकेट में एंड्रयू सैंडहॅम ने 3 अप्रैल 1930 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 325 रनो की पारी खेली थी यह मुकाबला सबीना पार्क किंग्सटन के मैदान पर खेला गया था,
(2) डोनाल्ड ब्रेडमैन : टेस्ट क्रिकेट में डोनाल्ड ब्रेडमैन ने 11 जुलाई 1930 को हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 334 रन बनाया था,
(3) वाली हैमंड : टेस्ट क्रिकेट में वाली हैमंड ने 31 मार्च 1933 मे इडेन पार्क आक्लैंड के मैदान पर न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 336 रन बनाया था,
(4) डोनाल्ड ब्रेडमैन : टेस्ट क्रिकेट में डोनाल्ड ब्रेडमैन ने दूसरी बार तेहरा सतक लगाया था, डोनाल्ड ब्रेडमैन ने दूसरा तेहरा सतक 20 जुलाई 1934 को हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 304 रन बनाया था,
(5) लेन हटन :टेस्ट क्रिकेट में तेहरा सतक मारने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में लेन हटन भी सामिल है, लेन हटन ने 20 अगस्त 1938 को द ओवल लंदन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 रन बनाया था,
(6) हनीफ मोहम्मद : टेस्ट क्रिकेट में तेहरा सतक मारने की लिस्ट में हनीफ का भी नाम आता है, हनीफ ने 17 जनवरी 1958 केनिंगस्टन ओवल ब्रिजटाउन के मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 337 रन बनाया था,
(7) ब्रायन लारा : टेस्ट क्रिकेट में तेहरा सतक मारने वाले खिलाड़ी की लिस्ट मे ब्रायन लारा का भी नाम आता है, इन्होंने 16 अप्रैल 1994 को एंटीगुआ रीक्रीएशन ग्राउंड, सेंट जान्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पाँचवे टेस्ट की पहली पारी में 375 रन बनाया था,
(8) सनथ जयसूर्या: टेस्ट क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने 2 अगस्त 1997 को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो के मैदान पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में जयसूर्या ने 340 रन बनाया था,
(9) वीरेंद्र सहवाग : टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने कुल मिलाकर दो तेहरा सतक लगाया है, वीरेंद्र सहवाग ने पहला सतक 28 मार्च 2004 को मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी मे 309 रन बनाया था, वीरेंद्र सहवाग का दूसरा तेहरा सतक 26 मार्च 2008 को चिदाम्बरम के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 319 रन बनाया था, (10) करुण नायर : टेस्ट क्रिकेट में तेहरा सतक मारने वाले की लिस्ट मे करूण नायर का भी नाम आता है, इन्होंने 19 दिसंबर 2016 को चिदाम्बरम स्टेडियम चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पाँचवे टेस्ट की पहली पारी में 303 रन बनाया था,
(11) डेविड वार्नर: टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर ने 30 नवंबर 2019 को एडिलेड ओवल के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 335 रन बनाया था,
(12) क्रिस गेल: टेस्ट क्रिकेट में क्रिस गेल ने अब तक कुल मिलाकर दो तेहरा सतक मारा है इन्होंने 15 नवंबर 2010 को गाल्ल इंटरनेसनल के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 333 रन बनाया है,क्रिस गेल का दूसरा तेहरा सतक 19 अप्रैल 2005 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 317 रन बनाया था