India vs sauth africa 2nd odi:साउथ अफ्रीका ने पहला मैच हारते ही बदली अपनी पूरी प्लेइंग 11,

India vs sauth africa 2nd odi:साउथ अफ्रीका ने पहला मैच हारते ही बदली अपनी पूरी प्लेइंग 11,

India vs sauth : दोस्तो हम बात करे, साउथ अफ्रीका टीम की तो भारत से पहला मैच हार गई है, साउथ अफ्रीका के भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाये, इसी कारण कप्तान एडन मार्करम ने अपनी प्लेइंग 11 को पूरी तरह बदल दिया है, साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, अफ्रीका की टीम से टोनी डी जोरजी ने 22 गेंदो मे 28 रन बनाया, और एंडीले फेहलुकवायो ने 49 गेंदो मे 33 रन बनाया, कप्तान मार्करम और रीजा हैंड्रिक्स ने अपनी टीम के लिए कुछ नही कर पाये, और पहला वनडे मैच हार गये, मैच हारते ही कप्तान ने अपनी टीम मे कुछ बदलाव किये हैं, तो चलिए इनके प्लेइंग 11 के बारे मे बताते हैं,

India vs sauth africa: दूसरे वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने, लिजाद विलियम्स,

India vs sauth africa: दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11https://kundanews.com

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप,

India vs sauth africa :दूसरा वनडे मैच कहाँ पर होगा ,समय और पिच रिपोर्ट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच सेंट जार्ज पार्क स्टेडियम में शाम को 4.30 बजे शुरु होगा, यहाँ की पिच रिपोर्ट की बात करे तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, इस पिच पर 350 रन बन सकता है,

Leave a Comment