Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20:श्रीलंका ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 4, रनों से हराया, हसरंगा ने खेली तूफानी पारी,

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20

Sri lanka vs Afghanistan 1st T20 का मुकाबला रंगिरी दांबुला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर खेला गया, इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 19, ओवर में ही 160, रन बनाकर आल आउट हो गई, जबाव में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 160, रनों का पीछा करते हुए,20, ओवर में 9, विकेट के नुकसान पर मात्र 156, रन ही बना पाई, और नतीजा यह निकला कि अफगानिस्तान टीम को पहले मुकाबले में 4, रनों से हार का सामना करना पड़ा है,

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20:श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20
श्रीलंका टीम ने Sri lanka vs Afghanistan 1st T20, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, 160, रन बनाकर 19, ओवर में ही इनकी पूरी टीम आल आउट हो गई, श्रीलंका टीम ने 19, ओवर में अफगानिस्तान को 160, रनों का लक्ष्य दिया, अगर हम बात करे श्रीलंका टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका की तो इन्होंने केवल 6, रन ही बनाया, और जल्दी ही आउट हो गए,इनके साथी बल्लेबाज कुशल मेंडिस भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, और 10, रन बनाकर आउट हो गए,श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने 17, गेंद खेलकर 24, रनों की पारी खेली, इस दौरान इन्होंने 2, चौके और 1, छक्के भी लगाए, समरविक्रमा ने 24, गेंद खेलकर तीन चौके की मदद से 25, रन बनाया, असलांका ने 7, गेंद खेलकर मात्र तीन रन ही बनाया, और जल्दी ही आउट हो गए, इनके आउट होने के बाद वानिंदु हसरंगा मैदान पर आते है, हसरांगा ने पारी को सम्हालते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है, हसरंगा ने 32, गेंदों में 7, चौके और 3, छक्के की मदद से 67, रनों की पारी खेली, श्रीलंका टीम में हसरंगा ने सबसे बड़ी पारी खेली, और अपनी टीम को 160, रनों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई है, मैथ्यूज और सनाका दोनो ने मिलकर मात्र 6, रन ही बनाए,श्रीलंका टीम के किसी भी बल्लेबाज ने हसरंगा का साथ नही दिया, आज के मैच में हसरंगा एक ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने अपनी टीम को एक बार फिर से अपने दम पर मैच जिताया है,

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20:अफगानिस्तान की गेंदबाजी

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20
अफगानिस्तान की टीम ने Sri lanka vs Afghanistan 1st T20,मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए, श्रीलंका की टीम को 19, ओवर में ही 160, रनों पर आल आउट कर दिया,अफगानिस्तान टीम की तरफ से करीम जानत ने 3, ओवर में 23, रन देकर 1, विकेट लिया है, नूर अहमद ने 2, ओवर में 18, रन देकर 1, विकेट लिया है,और श्रीलंका टीम से अजमतउल्लाह उमरजाई ने 4, ओवर में 30, रन देकर 2, विकेट लिया है, नवीन उल हक ने भी अच्छी गेंदबाजी की है, इन्होंने 3, ओवर में 25, रन देकर 2, विकेट लिया है, अगर हम बात करे श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की तो फजलहक फारुकी ने 4, ओवर में 25 रन देकर 3, विकेट लिया है, ऐसे में फारुकी अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है, अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी आज के मैच में कमाल की हुई है, अपनी अच्छी गेंदबाजी की वजह से ही श्रीलंका टीम को 160, रनों पर रोकने में कामयाब हो गई है,

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20:अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20
अफगानिस्तान टीम ने Sri lanka vs Afghanistan 1st T20, मैच में 160, रनों का पीछा करते हुए, काफी संघर्ष कियाहै, इनके टीम से ओपनर बल्लेबाज गुरबाज 6, गेंद खेलकर 13, रन ही बना पाए, और यही पर इनकी पारी का अंत हुआ, इब्राहिम जादरान एक ऐसे बल्लेबाज है, जो अकेले ही मैदान पर अंत तक डटे रहे, लेकिन इनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने नही दिया, इब्राहिम जादरान ने 55, गेंद खेलकर 8, चौके की मदद से 67, रन बनाया, और अपनी टीम को जीत के एकदम करीब लेकर गए, गुलबदीन नैब ने 17, गेंद खेलकर मात्र 16, रन ही बनाया, और इनकी भी पारी का यही पर अंत हुआ, उमरजाई भी 2, रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए,मोहम्मद नवी भी अपनी टीम के लिए केवल 9, रन ही जोड़ पाए, और ये भी 9, रन बनाकर आउट हो गए,नजीबुल्लाह जादरान शून्य रन पर ही आउट हो गए,करीम जानत ने 16, गेंद खेलकर 2, चौके की मदद से मात्र 20, रन ही बनाया, कैस अहमद 7, रन पर ही आउट हो गए,और नूर अहमद भी 9, रन बनाकर आउट हो गए,अगर अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज ने इब्राहिम जादरान का साथ दिया होता तो आज का मैच अफगानिस्तान की टीम आसानी से जीत सकती थी, लेकिन ऐसा नही हुआ, और नजीता यह निकला की यह मैच अफगानिस्तान की टीम चार रनों से हार गई है,

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20:श्रीलंका टीम की गेंदबाजी

Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20
श्रीलंका टीम की तरफ से Sri lanka vs Afghanistan 1st T20,मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है, श्रीलंका टीम के गेंदबाजी ने अफगानिस्तान टीम को मात्र 156, रानी पर ही आल आउट कर दिया, श्रीलंका टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, एंजोलो मैथ्यूज ने 2, ओवर में 16, रन देकर 1, विकेट लिया है, महेश तीक्षाणा ने 4, ओवर में 31, रन देकर 1, विकेट लिया है, वानिंदु हसरंगा ने 4, ओवर में 20, रन देकर 1, विकेट लिया है, दासुन सनाका ने 2, ओवर में 17, रन देकर 2, विकेट लिया है, मथीशा पथीराना ने 4, ओवर में 24, रन देकर 4, विकेट लिया है, श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे ज्यादा अच्छी गेंदबाजी पथिराना ने की है, श्रीलंका टीम की इस जीत में हसरंगा और पथिराना ने अहम भूमिका निभाई है, क्योंकि इन्ही दोनो खिलाड़ी के वजह से ही श्रीलंका टीम पहला मुकाबला जीत पाई है,

दोस्तो आसा करता हु की Sri lanka vs Afghanistan 1st T20, मैच की यह जानकारी आप सभी को पसंद आया हो अगर इस मैच के बारे में पूरी जानकारी आप सभी को पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को दोस्तो में शेयर जरूर करें, मैं इसी तरह की जानकारी आप सभी तक ऐसे ही पहुंचाता रहुगा,

Leave a Comment