Australia vs west Indies 3rd t20:तीसरे टी20 मैच में रसल और रदरफोर्ड के तूफान के आगे नहीं टिक पाई ऑस्ट्रेलिया की टीम,नतीजा 37, रनों से बड़ी हार

Australia vs west Indies 3rd t20

Australia vs west indies 3rd t20, मैच पर्थ स्टेडियम पर खेला गया, इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 6, विकेट के नुकसान पर 220, रनों का स्कोर खड़ा किया, जबाव में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20,ओवर में 5, विकेट के नुकसान पर मात्र 183, रन ही बना पाई, और नतीजा यह निकला की ऑस्ट्रेलिया की टीम 37, रनों से यह मैच हार गई, दोस्तो अब विस्तार से बात करते है, दोनो टीमों की तरफ से इस मैच में किसने कितना रन बनाया, और विकेट लिया है,

वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजीAustralia vs west Indies 3rd t20


तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20, ओवर में 220, रनों का स्कोर बनाया, वेस्टइंडीज टीम की तरफ से सलामी बालेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए ,और जल्दी ही अपना विकेट गवां दिया, वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज चार्ल्स 4, रन बनाकर आउट हो गए,और मेयर्स भी 11,रन बनाकर आउट हो गए, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी 1, रन ही बना पाए, रोस्टन चेज ने 20, गेंद खेलकर 3, चौके और 2, छक्के की मदद से 37, रन बनाया, और 37, रन पर ही इनकी भी पारी का अंत हुआ, रोवमैन पावेल ने भी अपनी टीम के लिए कुछ खास रन नहीं बना पाए और 21, रन पर ही इनकी भी पारी का अंत हुआ, एक ओर जहां सभी अपना विकेट जल्दी जल्दी गवां रहे थे, उसी बीच रदरफोर्ड और रसल ने पारी को सम्हाला इस दोनो ने अपनी टीम के लिए काफी रन बनाया, इनकी पारी की ही बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 220, रनों तक पहुंच पाई, रदरफोर्ड ने 40, गेंदों का सामना करते हुए,67, रन बनाया, इस पारी के दौरान रदरफोर्ड ने 5, चौके और 5, छक्के भी लगाए, वही दूसरी तरफ रसल ने भी तूफानी पारी खेली, रसल ने 29, गेंद खेलकर 71, रनों की पारी खेली, इस पारी के दौरान रसल ने 4, चौके और 7, छक्के भी लगाए, वेस्टइंडीज की इस जीत में अहम रोल रदरफोर्ड और रसल का है, जिनकी खतरनाक पारी के कारण ही ये मैच जीत पाए है,

ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजीAustralia vs west Indies 3rd t20

Australia vs west indies 3rd t20, मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी हुई, ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, इनकी तरफ से गेंदबाजी करते हुए, जेवियर बार्टलेट ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4, ओवर में 37, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया, बेहरेनडोर्फ ने 4, ओवर में 31, रन देकर 1, विकेट लिया, जॉनसन काफी महंगे साबित हुए, इन्होंने 4, ओवर में 49, रन दिया, और 1, विकेट लिया, एरोन हार्डी और एडम जम्पा ने मिलकर दोनो ने एक एक विकेट लिया,

टीम ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी,Australia vs west Indies 3rd t20

(Australia vs west Indies 3rd t20), मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए, दोनो ओपनर बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की लेकिन थोड़ी ही देर में ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगता है, कप्तान मिशेल मार्श 17, रन ही बना कर आउट हो गए, मार्श के आउट होने के बाद आए एरोन हार्डी ने भी निराश किया और 16, रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए, इनके आउट होने के बाद जोश इंग्लिश का भी विकेट जल्दी ही चला गया, एक ओर वार्नर पारी को सम्हालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ लगातार विकेट गिर रहा था, तीसरे मैच में मैक्सवेल भी 12, रन ही बना सके और 12, रन पर ही अपना विकेट खो दिया, फिर टीम डेविड ने कुछ हद तक अपनी टीम को जीत के करीब ले गए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे, टीम डेविड ने 41, रानी की पारी खेली, इन्होंने इस पारी के दौरान 2, चौके और 4, छक्के भी लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, ऑस्ट्रेलिया टीम की हारने की सबसे बड़ी वजह इनकी बल्लेबाजी ही है, जो लगातार अपना विकेट खो रहे थे किसी ने रुककर वार्नर की तरह बल्लेबाजी नही की अगर वार्नर का किसी ने साथ दिया होता तो तीसरा मैच आसानी से जीत जाते,

वेस्टइंडीज टीम की गेंदबाजीAustralia vs west Indies 3rd t20

Australia vs west Indies 3rd t20 मैच में वेस्टइंडीज टीम ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी अच्छी की है, वेस्टइंडीज टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए,शेफर्ड ने काफी अच्छी गेंदबाजी की शेफर्ड ने 4, ओवर में 31, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया,अकील हुसैन ने 3, ओवर की गेंदबाजी करते हुए,33, रन देकर 1, विकेट अपने नाम किया, रोस्टन चेज ने भी कमाल की गेंदबाजी की है, चेज ने 4, ओवर में 19, रन देकर 2, विकेट अपने नाम किया, वेस्टइंडीज टीम अपनी अच्छी गेंदबाजी और बेहतरीन बाल्लेबाजी की वजह से तीसरा टी20 मैच आसानी से जीत गई है,

दोस्तो अगर (Australia vs west Indies 3rd t20) मैच का यह आर्टिकल पढ़कर अगर अच्छा लगा हो तो दोस्तो में शेयर जरूर करे,

Leave a Comment